उत्तराखंड चम्पावतUttarakhand coronavirus patient recover

जीतेगा उत्तराखंड: 1341 में से 498 कोरोना मरीज ठीक हुए..देखिए हर जिले की लिस्ट

उत्तराखंड में अब तक कुल 1341 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं लेकिन अच्छी खबर ये भी है कि इनमें से 498 मरीज ठीक हो चुके हैं। देखिए हर जिले के आंकड़े

Uttarakhand coronavirus: Uttarakhand coronavirus patient recover
Image: Uttarakhand coronavirus patient recover (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड में अबतक कुल 1341 लोगों को यह वायरस अपनी चपेट में ले चुका है। यह समय राज्य के निवासियों के संयम की परीक्षा है। परिस्थितियां बेहद गंभीर हो रखी हैं और प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग दिन-रात राज्य के लिए ढाल बनकर उसकी सुरक्षा कर रहा है। ऐसे में लोगों का सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है। यह जानना बेहद जरूरी है कि अगर यह वायरस अपनी चपेट में लोगों को ले भी रहा है तो बहुत सारे लोग इस महामारी के खिलाफ जंग जीत रहे हैं और सकुशल स्वस्थ्य होकर घर वापसी कर रहे हैं। आज राज्य समीक्षा आपको हर एक जिले का आंकड़ा बताएगा जहां लोगों बहादुरी और आत्मशक्ति से इस वायरस को ध्वस्त किया और सकुशल वापस लौटे। अल्मोड़ा में अबतक कुल 72 केस थे जिनमें से कुल 47 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। अब अल्मोड़ा में 25 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं बागेश्वर और चमोली में भी 33 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 11 ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। अब दोनों जिले में 22-22 एक्टिव केस हैं। चंपावत में भी 46 में से 7 लोगों ने इस वायरस को ध्वस्त कर दिया है। देहरादून में 71, हरिद्वार में 37, नैनीताल में 133, पौड़ी गढ़वाल में 16, रुद्रप्रयाग में 3, उत्तरकाशी में 17 लोगों ने इस वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है। आगे देखिए हर जिले से कोरोना को मात दे चुके लोगों की लिस्ट

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - Coronavirus: उत्तराखंड में खत्म हो सकता है जोन सिस्टम
अब देखिए हर जिले से ठीक होने वाले मरीजों की लिस्ट
अल्मोड़ा - 47
बागेश्वर - 11
चमोली -11
चंपावत -7
देहरादून- 71
हरिद्वार- 37
नैनीताल- 133
पौड़ी गढ़वाल -16
पिथौरागढ़-1
रुद्रप्रयाग-3
टिहरी-98
यूएस नगर-46
उत्तरकाशी-17