उत्तराखंड चमोलीTwo youth coronavirus positive in Chamoli

अभी अभी: गढ़वाल में मिले दो कोरोना पॉजिटिव..एक दिल्ली से, दूसरा महाराष्ट्र से आया था

महाराष्ट्र से आये युवक की फेसिलिटी कोरेंटाइन में हुई थर्मल स्क्रीनिंग ,होम क्वारेंटाइन में लिया सैम्पल तो निकला पॉजिटिव

Chamoli Coronavirus: Two youth coronavirus positive in Chamoli
Image: Two youth coronavirus positive in Chamoli (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले के थराली के ग्वालदम क्षेत्र में आज दो लोगो मे कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमे से एक 45 वर्षीय व्यक्ति अपने परिवार सहित दिल्ली से आया था, जिसे ग्वालदम के परासर रिसोर्ट में फेसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया था। बुधवार को युवक के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। आज युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। युवक के साथ ही क्वारेंटाइन पर रह रहे युवक के परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। वहीं दूसरा मामला ग्वालदम के ही तोइयाँ तोक का है, जहां होम क्वारेंटाइन पर रह रहे एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। ग्राम प्रधान हीरा बोरा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार युवक 28 तारीख को महाराष्ट्र से ऋषिकेश पहुंचा था जिसे ऋषिकेश में 7 दिनों तक फेसिलिटी क्वारेंटाइन किया गया था.. लेकिन इस दौरान हॉटस्पॉट से आने के बावजूद स्वास्थ्य टीम ने युवक के सैम्पल लेने की बजाय केवल थर्मल स्क्रीनिंग कर युवक को घर भेज दिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून को ये किसकी नजर लगी? जुड़वा बच्चों की मौत के बाद मां की भी मौत
ग्राम प्रधान का कहना है कि गौचर बैरियर पर भी युवक की ट्रैवल हिस्ट्री देखते हुए उसे 3 दिनों के लिए मंडल स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में फेसिलिटी कोरेंटाइन पर रखा गया..यहां भी युवक की सैम्पलिंग नही की गई और थर्मल स्क्रीनिंग कर युवक को होम क्वारेंटाइन की सलाह देकर घर भेज दिया। घर पहुंचने पर ग्राम प्रधान द्वारा जब युवक को गांव के स्कूल में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में रहने को कहा गया, तो युवक ने फैसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर से मिले होम क्वारेंटाइन का शपथ पत्र दिखाते हुए स्कूल में क्वारेंटाइन होने से मना कर दिया। जबकि युवक के साथ लौटे अन्य दो लोगो ने स्कूल में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में रहने पर हामी भरी। ग्राम प्रधान ग्वालदम हीरा बोरा के मुताबिक उन्होंने महाराष्ट्र से लौटे युवक की ट्रैवल हिस्ट्री को देखते हुए जिला प्रशासन से युवक की कोरोना सैम्पल जांच की मांग की। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के डॉ नवनीत चौधरी ने ग्वालदम कोरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो के साथ साथ महाराष्ट्र से लौटकर होम क्वारेंटाइन पर रह रहे इस युवक की भी कोरोना जांच के लिए सैम्पलिंग बुधवार 10 जून को ली। सैंपल जांच के लिए भेजा तो आज दिल्ली से लौटे युवक के साथ साथ महाराष्ट्र से लौटकर होम कोरेंटाइन पर रह रहे युवक की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य महकमा सवालों के घेरे में है।