उत्तराखंड देहरादूनSatpal maharaj servant died says report

बड़ी खबर: सतपाल महाराज के माली की मौत, कोरोना का इलाज करवाकर लौटा था

न्यूज रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर में काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई है।

Satpal Maharaj Coronavirus: Satpal maharaj servant died says report
Image: Satpal maharaj servant died says report (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर आ रही है। एक न्यूज रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के घर में काम करने वाले एक शख्स की मौत हो गई है। हाल ही में वो शख्स कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज करा कर लौटा था। बताया जा रहा है कि वो पेश से माली था और उसकी उम्र 70 साल थी। न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक वो 10 जून को कोरोना का इलाज करवा कर वापस लौटा था। खबर मिली है कि वो देहरादून की नेहरू ग्राम नर्सरी में रह रहा था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसे सामान्य मौत बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। यहां आपको ये भी जानकारी दे दें कि सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत समेत 22 लोगों में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सर्कुलर रोड का वो इलाका सील कर दिया गया था जहां सतपाल महाराज का घर है। इसके बाद सतपाल महाराज और उनके परिवार के सदस्य समेत कई लोगों को इलाज के लिए भेजा गया था। जिन 22 लोगों में कोरोनावायरस ये माली भी था। फिलहाल देखना ये है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद निकल कर सामने आता है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में दिल्ली से लौटे युवक की गोली लगने से मौत, 3 दिन पहले ही घर पहुंचा था
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 1845 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 75
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 42
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 44
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 48
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 481
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 211
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 338
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 65
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 53
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 46
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 294
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 114
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 34