उत्तराखंड देहरादून1000 Corona positive cases in three districts of Uttarakhand so far

उत्तराखंड के सिर्फ 3 जिलों में अब तक 1000 लोग कोरोना पॉजिटिव..सावधान रहें।

राज्य के 3 जिलों में कोरोना का आंकड़ा 1000 पार चुका है। ऐसे में अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

Dehradun Coronavirus: 1000 Corona positive cases in three districts of Uttarakhand so far
Image: 1000 Corona positive cases in three districts of Uttarakhand so far (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना वायरस का खौफ वर्तमान में जितनी तीव्रता से बढ़ रहा है ऐसे में यह राज्य को किन परिस्थितियों में ला खड़ा कर देगा इसका अंदाजा लगाना फिलहाल मुश्किल है। मगर जो इस समय राज्य में हो रहा है वो चिंताजनक है, भविष्य में क्या होगा वो अभी भविष्य के ही गर्भ में है। लोग तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। खासकर कि कुछ जिलों में तो हालात बेकाबू होते दिख ही रहे हैं। अभी तक के आंकड़ों के अनुसार राज्य के 3 जिलों में कोरोना का आंकड़ा 1000 पार चुका है। बता दें कि इन तीन जिलों में अबतक कोरोना के 1000 से भी अधिक मरीज पाए हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के देहरादून, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल की। इन तीनों जिलों में हालात बेकाबू हो चुके हैं। राज्य में कुल 13 जिले हैं जिनमें अबतक कुल 1912 केस मिले हैं। इनमें से अकेले देहरादून, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल में 1000 से अधिक केस मिले हैं। ऐसे में इन जिलों के अंदर परिस्थितियां कितनी गंभीर हैं इसका अंदाजा साफ तौर पर लगाया जा सकता है। आगे देखिए तीनों जिलों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित महिला की मौत, हाल ही में दिल्ली से लौटी थी
चलिए अब आंकड़ों की तरफ नजर डालते हैं। देहरादून में सभी जिलों के मुकाबले सबसे अधिक कोरोना वायरस के मरीज मिले हैं। देहरादून में अबतक कुल 493 लोगों के अंदर कोरोना की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा वाकई अधिक है। देहरादून में अबतक 21 कंटेन्मेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं। वहीं नैनीताल में भी अबतक 340 लोगों के अंदर कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। देहरादून के बाद नैनीताल सबसे अधिक कोरोना वायरस मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है। नैनीताल में भी अबतक 340 केस मिले हैं। नैनीताल जिले में अभी तक एक भी कंटेन्मेंट जोन नहीं बनाया गया है। वहीं अगर हम टिहरी गढ़वाल की बात करें तो टिहरी गढ़वाल में अबतक कोरोना के कुल 308 केस मिले हैं। टिहरी में भी 10 कंटेन्मेंट जोन घोषित किए जा चुके हैं। बता दें कि देहरादून और टिहरी गढ़वाल में घोषित हुए कंटेन्मेंट जोन के अंदर पाबंदियां जारी रहेंगी। देहरादून, नैनीताल और टिहरी गढ़वाल में स्वास्थ्य विभाग अब दोगुनी रफ्तार से काम कर रहा है वहीं जिला प्रशासन भी सख्त हो चला है। आप सब भी सावधान रहें और लापरवाही बिल्कुल न बरतें।