उत्तराखंड देहरादून20 indian martyr list of galvan valley

भारत-चीन हिंसक झड़प: देखिए भारत के 20 शहीदों के लिस्ट..जो लौट के घर ना आए

भारत के 20 जवान इस हिंसक झड़प में शहीद हो गए। इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल थे। देखिए लिस्ट

India china conflict galvan valley: 20 indian martyr list of galvan valley
Image: 20 indian martyr list of galvan valley (Source: Social Media)

देहरादून: लद्दाख के गालवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ दो-दो हाथ करते हुए भारतीय सेना के 20 जांबाज़ शहीद हो गए। 15-16 जून की दरमियानी रात लद्दाख के पास गालवन घाटी में भारत- चीन की सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। भारत के 20 जवान इस हिंसक झड़प में शहीद हो गए। इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल थे। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चीन को भी इसमें बड़ा नुकसान हुआ है हालांकि चीन की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। खबर है कि चीन की सेना के एक कमांडिंग अफसर समेत 40 जवान हताहत हुए हैं। आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच बैठक में तय किया गया था कि दोनों मुल्कों की सेनाएं पीछे हटेंगी, लेकिन चीन की सेना पीछे नहीं हटी और इसके बाद दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प हो गई। आगे देखिए गालवान वैली में शहीद हुए भारतीय जवानों की लिस्ट
1- कर्नल संतोष बाबू, हैदराबाद
2- सब. नुदूराम सोरेन, मयूरभंज
3- सब. मंदीप सिंह, पटियाला
4- सब. सतनाम सिंह, गुरदासपुर
5- हवलदार के. पलानी, मदुरै
6- हवलदार सुनील कुमार, पटना
7- हवलदार बिपुल रॉय, मेरठ
8- दीपक कुमार, रीवा
9- सिपाही राजेश ओरंग, बीरभूम
10- सिपाही कुंदन कुमार, साहिबगंज
11- सिपाही गणेश राम, कांकेर
12- सिपाही चंद्रकांत प्रधान, कंधामल
13- सिपाही अंकुश, हमीरपुर
14- सिपाही गुरबिंदर, संगरूर
15- सिपाही गुरतेज सिंह, मनसा
16- सिपाही चंदन कुमार, भोजपुर
17- सिपाही कुंदन कुमार, सहरसा
18- सिपाही अमन कुमार, समस्तीपुर
19- सिपाही जयकिशोर सिंह, वैशाली
20- सिपाही गणेश हंसदा, ईस्ट सिंघभूमि