उत्तराखंड चमोलीChamoli garhwal coronavirus new case

गढ़वाल: 17 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव, मां की रिपोर्ट का इंतजार..दिल्ली से लौटा था परिवार

17 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लड़की की मां की रिपोर्ट पर भी संशय बरकरार है।

Uttarakhand Coronavirus: Chamoli garhwal coronavirus new case
Image: Chamoli garhwal coronavirus new case (Source: Social Media)

चमोली: चमोली जिले के थराली विकासखण्ड में कोरोना का एक और मामला सामने आया है ,थराली के किमनी गांव में क्वारेंटाइन सेंटर में रह रही 17 वर्षीय लड़की की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव। लड़की की मां की रिपोर्ट पर भी संशय बरकरार है। लिहाजा दोनो मां बेटी को फिलहाल भराड़ीसैंण फेसिलिटी क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है। आपको बता दें कि बीते दिनों 17 वर्षीय लड़की अपने परिवार संग दिल्ली से घर लौटी थी और गांव में बनाये गए क्वारेंटाइन सेंटर में ही क्वारेंटाइन पर थी। कोरोना सैम्पलिंग में लगे डॉ नवनीत चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली से लौटे इस परिवार को गांव के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था जहां से इनकी सैंपलिंग हुई थी। कल लड़की की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है तो वहीं 17 वर्षीय लड़की की मां की रिपोर्ट अभी संदिग्ध है जिस पर संशय दूर करने के लिए दोबारा सैम्पल लिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - टिहरी गढ़वाल: अफसर की लापरवाही पर भड़के डीएम मंगेश घिल्डियाल..मांगा जवाब
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2535 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 163
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 63
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 50
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 633
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 297
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 376
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 129
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 64
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 392
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 178
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 62