उत्तराखंड देहरादूनCovid19 testing charges in private labs slashed by 50 percent

उत्तराखंड: अच्छी खबर..अब प्राइवेट लैब में आधी कीमत पर होगा कोरोना टेस्ट, नई कीमत जानिए

उत्तराखंड के लिए कोरोना संक्रमण के मोर्चे पर एक बहुत ही शानदार खबर है। सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Private Lab covid-19 Test: Covid19 testing charges in private labs slashed by 50 percent
Image: Covid19 testing charges in private labs slashed by 50 percent (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक शानदार खबर है। खासतौर पर कोरोना संक्रमण के मोर्च पर ये फैसला लोगों के लिए काफी राहत भरा रहेगा। जी हां अगर अब आप निजी लैब से कोरोना टेस्ट करवाते हैं तो अब आपको पहले की कीमत से ठीक आधी रकम चुकानी होगी। सरकार ने टेस्टिंग की दर बढ़ाते हुए पूरे उत्तराखंड में निजी लैब में टेस्ट कराने की कीमत में 50 फीसदी तक कटौती की गई है। आइए आपको बताते हैं कि स्वास्थ्य विभाग ने अपने आदेश में क्या कहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के मुताबिक प्रदेश में ICMR द्वारा मान्यता प्राप्त जितनी भी प्राइवेट लैब हैं, अगर आप उनसे टेस्टिंग कराते हैं तो आपसे मनमानी रकम नहीं वसूली जाएगी। अब पहले से ठीक आधी रकम पर टेस्टिंग होगी। आगे भी पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ के 10 जिलों के लिए गुड न्यूज, सोलर प्लांट से अच्छी कमाई कर सकेंगे युवा..तैयारी शुरू
इसके अलावा अगर किसी सरकारी अस्पताल द्वारा कोरोना संदिग्ध का सैम्पल प्राइवेट लैब में भेजा जाता है तो पेशेंट से 2000 रुपये चार्ज लिया जा सकेगा। कोरोना संदिग्ध के सैम्पल को लैब तक सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी सैम्पल लेने वाले डॉक्टरों की होगी। इसके अलावा निजी लैब के लिए आदेश है कि अगर निजी लैब के कर्मचारी खुद सैम्पल इकट्ठा करने संदिग्ध मरीज के घर जाते हैं..तो पिकअप, पैकिंग और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज जोड़कर मरीज से कुल 2400 रुपये ले सकते हैं। जाहिर सी बात है कि अब तक निजी लैब की बढ़ी हुई फीस से लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा खास बात ये है कि प्राइवेट लैब पर मॉनिटरिंग के लिए भी सख्त नियम तैयार किए गए हैं। प्राइवेट लैब को कोरोना जांच ही हर रिपोर्ट सरकार को देनी होगी। मरीज की रिपोर्ट आईसीएमआर के पोर्टल पर दर्ज करवाना भी आवश्यक है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून से 12 अगस्त तक नहीं होगा ट्रेनों का संचालन, 2 मिनट में जानिए पूरी डिटेल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 2725 मामले..
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 165
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 74
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 69
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 52
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 659
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 313
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 425
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 140
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 65
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 62
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 410
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 228
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 63