देहरादून: अनलॉक-1 में जिंदगी भले ही धीरे-धीरे अनलॉक हो रही हो, लेकिन दून में फिलहाल ट्रेन के पहियों पर ब्रेक लगा रहेगा। दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की छुकछुक सुनने के लिए 12 अगस्त तक इंतजार करना पड़ेगा। रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली सभी 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगाई है। वजह वही है...कोरोना। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए, फिलहाल रेल सेवाओं का संचालन नहीं किया जाएगा। ये खबर उन लोगों के लिए बड़ा झटका है, जो दून में रेल सेवा शुरू होने क इंतजार कर रहे थे। पहले दून रेलवे स्टेशन से 30 जून से नियमित तौर पर ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित था। यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन अब फैसले में बदलाव किया गया है।
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में चीन सीमा पर पहला न्यू जनरेशन ब्रिज बनकर तैयार, जानिए खूबियां
देहरादून से जिन ट्रेनों का संचालन नही होगा, उनके बारे में भी जान लीजिए।
देहरादून रेलवे स्टेशन से देहरादून-वाराणसी के बीच चलने वाली दून एक्सप्रेस
देहरादून-उज्जैन के बीच चलने वाली उज्जैनी एक्सप्रेस
देहरादून-इंदौर के बीच चलने वाली इंदौर एक्सप्रेस
देहरादून-मुंबई के बीच चलने वाली बांद्रा एक्सप्रेस
देहरादून-हावड़ा के बीच चलने वाली उपासना एक्सप्रेस
देहरादून-दिल्ली के बीच चलने वाली मसूरी एक्सप्रेस
देहरादून-इलाहाबाद के बीच चलने वाली लिंक एक्सप्रेस
देहरादून-ओखा के बीच चलने वाली उत्तरांचल एक्सप्रेस का संचालन होता है।
इन सभी ट्रेनों का संचालन फिलहाल रद्द रहेगा। आगे भी पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, हर ब्लॉक में खुलेंगे दो सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल
इसके अलावा देहरादून-अमृतसर, देहरादून-मुजफ्फरनगर, देहरादून-मदुरई, देहरादून-कोटा, नंदा देवी एक्सप्रेस, देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर और देहरादून-कोच्चिवैली एक्सप्रेस ट्रेनें भी 12 अगस्त तक नहीं चलेंगी।रेलवे बोर्ड ने 12 अगस्त तक दून रेलवे स्टेशन से सामान्य तौर पर चलने वाली सभी 18 ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अब दून रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों का संचालन 13 अगस्त से नए सिरे से शुरू किया जाएगा। 12 अगस्त तक ट्रेनों के संचालन पर रोक रहेगी। देहरादून रेलवे स्टेशन के निदेशक गणेश चंद ठाकुर ने भी इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए 18 ट्रनों के संचालन पर रोक लगाई गई है। क्योंकि इस दौरान रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम थी। यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से रेलवे बोर्ड ने देहरादून से संचालित होने वाली सभी 18 ट्रेनों के संचालन पर 12 अगस्त तक के लिए रोक लगाई है।