उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 12 july

अभी अभी: उत्तराखंड में 120 लोग कोरोना पॉजिटिव, 3537 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज 120 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3537 पहुंच चुका है।

coronavirus Uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 12 july
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 7 pm 12 july (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज 120 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3537 पहुंच चुका है। आज उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से 2, चम्पावत जिले से 6, देहरादून जिले से 35, हरिद्वार जिले से 18, नैनीताल जिले से 13, पौड़ी गढ़वाल से 04, टिहरी गढ़वाल से 02 और उधम सिंह नगर जिले से 40 लोग कोरोनावायरस पॉजिटिव मिले हैं। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो आज उत्तराखंड में 68 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। उत्तराखंड में अब तक कुल 2786 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले से 60 और उत्तरकाशी से 08 व्यक्ति अस्पताल से डिस्चार्ज हुये हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: SSB मुख्यालय से एक जवान लापता, तलाश जारी
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 3537 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 201
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 95
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 77
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 71
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 871
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 365
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 577
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 164-
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 70
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 67
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 431
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 456
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 92

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल की सीता देवी..खेती से कमाया पैसा और नाम, DM मंगेश ने बढ़ाया हौसला
उत्तराखंड में 2786 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 179 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 92 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 76 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 53 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 654 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 301 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 435 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 143 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 65 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 65 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 419 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 232 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 72 मरीज स्वस्थ हुए