उत्तराखंड अल्मोड़ाSSB jawan missing in Almora

उत्तराखंड: SSB मुख्यालय से एक जवान लापता, तलाश जारी

एसएसबी के जवानों ने जवान राजेंद्र चंद को कई जगह ढूंढा फिर भी उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद एसएसबी बटालियन के इंस्पेक्टर द्वारा अल्मोड़ा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

SSB jawan missing: SSB jawan missing in Almora
Image: SSB jawan missing in Almora (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अल्मोड़ा के एसएसबी मुख्यालय से एक एसएसबी जवान लापता हो गया है जिसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से शुक्रवार को 40 जवानों की कंपनी अल्मोड़ा मुख्यालय लौटी थी। आज सुबह जब हाजिरी ली गई तो राजेंद्र चंद इसमें शामिल नहीं थे। एसएसबी के जवानों ने जवान राजेंद्र चंद को कई जगह ढूंढा फिर भी उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद एसएसबी बटालियन के इंस्पेक्टर द्वारा अल्मोड़ा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक राजेंद्र चंद पुत्र शंकर चंद्र जम्मू कश्मीर के चेनानी जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। जवान की उम्र 31 साल है। अल्मोड़ा कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने मीडिया को जानकारी दी कि राजेंद्र कल से लापता है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: एक्टर सुशांत राजपूत की मौत से दुखी छात्रा ने की खुदकुशी!
जवान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है और एक पुलिस टीम का गठन किया गया है। हर जगह जवानी की तलाशी ली जा रही है।

सब्सक्राइब करें: