उत्तराखंड देहरादून55 corona positive people died in uttarakhand

कोरोनावायरस: उत्तराखंड में अब तक 55 लोगों की मौत..देखिए हर जिले के आंकड़े

राज्य में अबतक 55 कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। यह बेहद चिंताजनक बात है। बीते 20 जुलाई को ऋषिकेश और हल्द्वानी में कुल 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु हो गई। पढ़िए ताजा रिपोर्ट-

Uttarakhand Coronavirus: 55 corona positive people died in uttarakhand
Image: 55 corona positive people died in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: राज्य में कोरोना एक बार फिर से दिक्कतें खड़ी कर रहा है। कुछ ही दिन पहले कोरोना ने 4000 का आंकड़ा पूरा किया था। वहीं अब आंकड़ा बढ़कर 4800 पार कर गया। बढ़ते हुए आंकड़ें लगातार सरकार और प्रशासन की मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। कोरोना वाकई विकराल रूप धारण कर चुका है। आंकड़ों की बात करें तो अबतक 4849 कुल पॉजिटिव मरीजों में से 3297 मरीज पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं। अब राज्य में 1459 एक्टिव केस बचे हैं। डेथ रेट भी तीव्रता से बढ़ रहा है। जितनी तेजी से डेथ रेट बढ़ रहा है उतनी ही दोगुनी तेजी से सरकार कमर कस रही है। अबतक उत्तराखंड के 4 जिलों में 132 कंटेन्मेंट जोन घोषित हो चुके हैं जो कि पूरी तरह से सील हैं। कोरोना के कारण हुई मृत्यु की बात करें तो राज्य में पिछले हफ्ते से लेकर अबतक डेथ रेट में काफी बढ़ोतरी हुई है जो कि चिंता का विषय है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: पहाड़ में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खौफ, यहां सील हो गया पूरा गांव
अबतक राज्य में कोरोना पॉजिटिव लोगों की मृत्यु का आंकड़ा 55 पहुंच चुका है। जिस गति से मृत्यु का आंकड़ा बढ़ रहा है, ऐसे में यह कहां जाकर थमेगा यह कोई नहीं बता सकता। 3 दिनों में 4 मरीजों को कोरोना ने मौत के घाट उतार दिया है। बीते 18 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में 55 वर्षीय मरीज की कोरोना से मृत्यु हुई थी। बीते 20 जुलाई यानी कि कल भी भी उत्तराखंड में 3 लोग कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में हार गए और उनकी मौत हो गई। दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई जबकि एक मरीज ने हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ा। एम्स ऋषिकेश में बीते 20 जुलाई को दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु के बाद हंगामा मच गया। एक पेशेंट की उम्र 58 बताई जा रही है। वहीं दूसरा मरीज महज 35 वर्षीय नौजवान था जिसकी तबियत खराब होने के बाद इमरजेंसी में एम्स ऋषिकेश लाया गया। जब व्यक्ति का टेस्ट हुआ तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उपचार के दौरान ही व्यक्ति ने 20 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया। आगो पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में आज कोरोना ने लगाई डबल सेंचुरी, 4849 पहुंचा आंकड़ा
हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल की बात करें तो वहां भी एक 63 वर्षीय वृद्धा की मृत्यु के पश्चात जब उनका कोरोना टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एक ही दिन में कोरोना के कारण हुई 3 मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानियां और चिंता बढ़ा दी हैं। अभी तक सबसे अधिक मृत्यु दर देहरादून में है। 55 कुल मृतकों में से 31 मृत्यु देहरादून में हुई है। वहीं चमोली, पिथौरागढ़ और हरिद्वार में एक भी मृत्यु नहीं हुई है। चलिए अब हर जिले में कोरोना के कारण हुई मृत्यु के आंकड़े जानते हैं
अल्मोड़ा जिले में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
देहरादून जिले में अबतक 31 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
बागेश्वर जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई
चंपावत जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई
नैनीताल जिले में अबतक 7 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
पौड़ी गढ़वाल में अबतक 4 व्यक्तियों की मृत्यु हुई
रुद्रप्रयाग जिले में अबतक 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई
टिहरी गढ़वाल में अबतक 2 व्यक्तियों की मृत्यु हुई