उत्तराखंड टिहरी गढ़वालNurse body found in Tehri Garhwal hotel room

गढ़वाल: होटल के कमरे में मिली नर्स की लाश, नींद के इंजेक्शन और सीरिंज भी बरामद

पुलिस को होटल के कमरे से नींद के इंजेक्शन और सीरिंज मिले हैं। इसके अलावा बीयर की बोतल और सिगरेट भी बरामद हुई...आगे पढ़िए पूरी खबर

Dead body of tehri garhwal nurse: Nurse body found in Tehri Garhwal hotel room
Image: Nurse body found in Tehri Garhwal hotel room (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: नई टिहरी के जिला अस्पताल में तैनात एक नर्स की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। शनिवार को नर्स क्षेत्र के एक होटल में मृत पाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जागरण की खबर के मुताबिक पुलिस को होटल के कमरे से नींद के इंजेक्शन और सीरिंज मिले हैं। पुलिस का कहना है कि नर्स ने नींद के इंजेक्शन का ओवरडोज ले लिया था, यही उसकी मौत की वजह बना। वहीं नर्स के परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताया है। उन्होंने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। चलिए अब आपको पूरा घटनाक्रम बताते हैं। मृतक का नाम प्रियंका पंवार है। वो हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की स्टाफ नर्स थी, इस वक्त प्रियंका जिला अस्पताल में सेवाएं दे रही थी। प्रियंका की मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है। पुलिस ने बताया कि प्रियंका नई टिहरी के एक होटल में रह रही थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: भव्य दिखेगा देहरादून रेलवे स्टेशन, कायाकल्प के लिए आगे आई 22 कंपनियां
शनिवार सुबह वो अपने कमरे में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई। होटल के मालिक ने बताया कि सुबह प्रियंका के कमरे का दरवाजा खुला था। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने प्रियंका को कई बार आवाज लगाई, लेकिन कमरे के भीतर से कोई जवाब नहीं मिला। बाद मे होटल मालिक ने प्रियंका के परिजनों को कॉल किया। परिजन होटल पहुंचे तो वहां उन्हे प्रियंका कमरे में बेसुध पड़ी मिली। परिजन प्रियंका को तुरंत अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को प्रियंका के कमरे से नींद और अन्य दवाओं के इंजेक्शन मिले हैं। इसके अलावा कमरे से बीयर की बोतल और सिगरेट भी बरामद हुई। पुलिस का मानना है कि प्रियंका ने नींद का इंजेक्शन लगाया होगा, दवा के ओवरडोज से उसकी मौत हो गई होगी। वहीं प्रियंका के परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताते हुए पुलिस से उच्चस्तरीय जांच की मांग की। फिलहाल इस संबंध में नर्स के परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।