पौड़ी गढ़वाल: लोगों के बीच एडवेंचर टूरिज्म का क्रेज काफी बढ़ता नजर आ रहा है। ट्रैवलिंग का शौक पाले युवा घूमने के साथ-साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स की ओर काफी आकर्षित होते हैं। उसी के साथ-साथ पहाड़ी स्थानों पर एडवेंचर टूरिज्म का बेहद बेहद स्कोप है। ऐसे में पौड़ी जिले में भी एडवेंचर टूरिज्म को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है। हाल फिलहाल में ही नयारघाटी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कयाकिंग एंड केनोइंग का एक सफल परीक्षण किया गया। बता दें कि नयारघाटी क्षेत्र में देवप्रयाग से होते हुए व्यासघाट, बिलखेत, बांघाट, बडखोलू, सतपुली में नयार नदी पर कयाकिंग एंड केनोइंग का परीक्षण किया गया जो कि सफल हुआ। जिस जगह परीक्षण हुआ वह जगह भी कयाकिंग एंड केनोइंग के लिए उपयुक्त थी जिससे परीक्षण को सफलता मिली है। पौड़ी जिले के पर्यटन व साहसिक अधिकारी के एस नेगी के अनुसार जिले में साहसिक एवं एडवेंचर टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं, जिस को बढ़ावा देने के लिए नयारघाटी क्षेत्र में नयार नदी में कयाकिंग एंड केनोइंग के लिए उपयुक्त स्थान देखकर हाल ही में परीक्षण किया गया जो कि सफल हुआ है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - सोनू सूद का ऐलान, 3 लाख प्रवासियों को दिलाएंगे रोजगार..ट्विटर के जरिए दी खुशखबरी