उत्तराखंड हल्द्वानीWoman ate poison with three children in Haldwani

उत्तराखंड: पति की कोरोना से मौत..पत्नी ने भी 3 बच्चों के साथ खाया जहर

खबर के मुताबिक हल्द्वानी में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा दिया। खबर में बताया गया है कि महिला के पति की कोरोनावायरस से मौत हो गई थी

Haldwani News: Woman ate poison with three children in Haldwani
Image: Woman ate poison with three children in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: उत्तराखंड से एक बड़ी खबर है। यह बात तो आपको पता ही होगी कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और हर दिन कई नए मरीज सामने आ रहे हैं। इस बीच उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक दुखद खबर है। यहां कोरोनावायरस की वजह से एक महिला के पति की मौत हो गई और उसके बाद महिला ने आत्मघाती कदम उठा दिया। अमर उजाला की खबर के मुताबिक हल्द्वानी में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा दिया। खबर में बताया गया है कि महिला के पति की कोरोनावायरस से मौत हो गई थी और इसके बाद महिला अवसाद में आ गई थी। बच्चों के पालन पोषण का पूरा जिम्मा महिला के कंधों पर आ गया था और इसके बाद अवसाद में आकर महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ जहरीला पदार्थ खा लिया। खबर है कि महिला समेत तीनों बच्चों का इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है। पहले कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन में कई लोगों का रोजगार छिन गया। इसके बाद अब कोरोनावायरस भी घर-घर में खुदकुशी का कारण बन रहा है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में गुलदार के बाद खूंखार जंगली सुअर का खतरा, ग्रामीण को किया बुरी तरह घायल
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 7800 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 312
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 133
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 97
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 125
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 1775
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 1587
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 1279
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 222
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस -150
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 80
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 522
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 1293
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 225