उत्तराखंड देहरादूनUpdate List of coronavirus patient who are fit now 4 august

उत्तराखंड: कोरोना के मोर्चे पर गुड न्यूज, आज 309 मरीज फिट होकर घर लौटे..देखिए नई लिस्ट

उत्तराखंड के लिए कोरोना के मोर्चे पर आज अच्छी खबर यह है कि आज 309 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे। देखिए नई लिस्ट

Coronavirus in uttarakhand: Update List of coronavirus patient who are fit now 4 august
Image: Update List of coronavirus patient who are fit now 4 august (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए कोरोनावायरस के मोर्चे पर आज एक राहत भरी खबर सामने आई है। आज भले ही 208 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं लेकिन 309 लोग अस्पताल से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। काफी वक्त बाद उत्तराखंड के लिए ऐसी खबर सामने आई है, जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो। बीते काफी वक्त से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन ज्यादा आ रही थी। इसके साथ ही उत्तराखंड में अब तक 4847 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। यानी पूरे उत्तराखंड में अब कुल मिलाकर 3028 एक्टिव के बचे हुए हैं। आज उत्तराखंड के चंपावत जिले से 03, देहरादून जिले से 55, हरिद्वार जिले से 125, नैनीताल जिले से 5, रुद्रप्रयाग से 02, टिहरी जिले से 9, उधम सिंह नगर जिले से 99 और उत्तरकाशी जिले से 11 ने कोरोना को मात दी। कुल मिलाकर आज 172 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उम्मीद करते हैं कि अब हर दिन ऐसे ही खबर सुनने को मिले। आगे देखिए कि उत्तराखंड के हर जिले से अब तक कितने मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अभी अभी: उत्तराखंड में 208 लोग कोरोना पॉजिटिव..8000 के पार पहुंचा आंकड़ा
उत्तराखंड में 4847 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ
अल्मोड़ा के 247 मरीज स्वस्थ हुए
बागेश्वर में 94 मरीज स्वस्थ हुए
चमोली जिले में 82 मरीज स्वस्थ हुए
चंपावत जिले में 74 मरीज स्वस्थ हुए
देहरादून में 1335 मरीज स्वस्थ हुए
हरिद्वार में 785 मरीज स्वस्थ हुए
नैनीताल में 679 मरीज स्वस्थ हुए
पौड़ी गढ़वाल में 184 मरीज स्वस्थ हुए
पिथौरागढ़ में 78 मरीज स्वस्थ हुए
रुद्रप्रयाग में 68 मरीज स्वस्थ हुए
टिहरी गढ़वाल में 500 मरीज स्वस्थ हुए
उधम सिंह नगर में 564 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तरकाशी में 157 मरीज स्वस्थ हुए