उत्तराखंड श्रीनगर गढ़वालGuldar in Srinagar Garhwal School

गढ़वाल: 15 अगस्त के दिन स्कूल में आया गुलदार, ग्राम प्रधान समेत 5 लोग घायल..देखिए वीडियो

गुलदार के हमले की खबरों के बीच उत्तराखंड के श्रीनगर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी सांसें हलक में अटक जाएंगी। आगे देखिए वीडियो

Srinagar Garhwal School: Guldar in Srinagar Garhwal School
Image: Guldar in Srinagar Garhwal School (Source: Social Media)

श्रीनगर गढ़वाल: उत्तराखंड में कोरोना संकट के बीच गुलदार इंसानों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। पहाड़ से लेकर मैदान तक गुलदार के हमले की घटनाएं हो रही हैं। पहले गुलदार सिर्फ जंगल के आस-पास नजर आते थे, लेकिन अब शहरों में, इंसानी बस्तियों में घुसकर लोगों पर हमला करने लगे हैं। गुलदार के हमले की खबरों के बीच उत्तराखंड के श्रीनगर से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख आपकी सांसें हलक में अटक जाएंगी। यहां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान एक स्कूल में गुलदार आ धमका। गुलदार को देख मौके पर चीख-पुकार मच गई। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान गुलदार ने गांव के पांच लोगों पर झपट्टा मारा। गुलदार के हमले में कई लोग घायल हुए हैं। घायलों में गांव के प्रधान भी शामिल है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने संदेश में कही ये बात
वीडियो आपको जरूर दिखाएंगे, लेकिन उससे पहले पूरा घटनाक्रम जान लेते हैं। श्रीनगर गढ़वाल के मलेथा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जा रहा था। सरकारी स्कूल में झंडारोहरण कार्यक्रम चल रहा था, कि तभी गुलदार स्कूल में घुस आया। गुलदार को देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने शोर मचाकर गुलदार को भगाने की कोशिश की, लेकिन गुलदार भागने की बजाय लोगों पर झपटने लगा। गुलदार के हमले में ग्राम प्रधान समेत 5 लोग घायल हो गए। बाद में मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। वनकर्मियों के मौके पर पहुंचने तक गुलदार स्कूल में ही था। जब वनकर्मियों ने गुलदार को भगाना चाहा तो गुलदार उन पर भी हमला करने लगा। गुलदार के हमले में कई वन कर्मी घायल हुए हैं। गुलदार के हमले की घटना को कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। आगे देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पुलिस लाइन में किया ध्वजारोहण, 36 कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
जब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, लोग बुरी तरह डर गए हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लगने लगा है। स्थानीय लोगों ने वनाधिकारियों से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाने की मांग की। आपको बता दें कि इन दिनों पहाड़ में पौड़ी से लेकर पिथौरागढ़ तक, हर जगह से गुलदार के हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। गुलदार-भालू इंसानी बस्तियों में दाखिल होकर लोगों पर हमला कर रहे हैं, उनकी जान ले रहे हैं, जिससे लोगों में दहशत है। चलिए अब आपको श्रीनगर के मलेथा से आया वीडियो दिखाते हैं। देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: