उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालDevprayag Guldar attacked woman

गढ़वाल: घर में बेखौफ होकर घुसा गुलदार, महिला पर किया जानलेवा हमला

गुलदार में महिला के सिर में गंभीर घाव दिए हैं। हालांकि गुलदार को देखकर ही महिला ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया

Devprayag Guldar: Devprayag Guldar attacked woman
Image: Devprayag Guldar attacked woman (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी, देवप्रयाग, श्रीनगर, मलेथा में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पौड़ी गढ़वाल के तुगड़ी गांव में गुलदार ने घर में घुसकर एक महिला पर हमला कर दिया। गुलदार में महिला के सिर में गंभीर घाव दिए हैं। हालांकि गुलदार को देखकर ही महिला ने जोर-जोर से शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद घर और आसपास के घरों में मौजूद लोग मौके पर जमा हुए। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार गुलदार को भगाया गया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर गांव के लोगों में दहशत के साथ-साथ गुस्सा भी है। उनका कहना है कि आदमखोर हो चुके गुलदार को जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश की जाए। आपको बता दें कि तुगड़ी गांव में पहली बार नहीं हो रहा। बीते 7 अगस्त को भी इसी गांव की दुर्गा देवी पर गुलदार ने हमला किया था। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में ऐसे डॉक्टर भी हैं..महिला के पेट में था 8 किलो का ट्यूमर, सफल ऑपरेशन से बची जान
इसके बाद गुलदार दुर्गा देवी को घसीटते हुए झाड़ियों तक ले गया था। छोड़ने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। महिला की मौत हो चुकी थी। इस गांव के आसपास की बात करें तो 15 अगस्त के दिन ही मलेथा में गुलदार ने दिनदहाड़े हमला कर दिया था। इस हमले में 3 लोग घायल हो गए थे। आपको बता दें एक गुलदार को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे भी लगाए गए हैं मलेथा में आतंक का पर्याय बन चुके आदमखोर गुलदार के लिए पांच शूटर भी तैनात किए गए हैं उसको लैपटॉप आमतौर पर गुलदार इस तरह हमला नहीं करते लेकिन वन विभाग के शूटर जाहिर बक्शी का कहना है यह गुलदार परेशान होकर लोगों पर हमला कर रहा है।। इस वक्त श्रीनगर कीर्ति नगर और देवप्रयाग में गुलदार का आतंक है। आपको बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट में गुलदार कैमरे में भी कैद हो चुका है।