उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालState agitator threatened to kill in Pauri Garhwal

गढ़वाल में राज्य आंदोलनकारी को जान से मारने की धमकी..देखिए वीडियो

राज्य आंदोलनकारी महिपाल सिंह ग्राम रौतेला विकासखंड कल्जीखाल ने इस बाबत थाना सतपुली में तहरीर दी

Pauri Garhwal News: State agitator threatened to kill in Pauri Garhwal
Image: State agitator threatened to kill in Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक बड़ी खबर है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी को चार युवकों ने जान से मारने की धमकी दी l राज्य आंदोलनकारी महिपाल सिंह ग्राम रौतेला विकासखंड कल्जीखाल ने इस बाबत थाना सतपुली में तहरीर दी, जबकि यह गांव पटवारी क्षेत्र में पड़ता है l राज्य आंदोलनकारी महिपाल सिंह का कहना है कि वह अपने गांव में खेती-बाड़ी करते हैं और जहां खेती-बाड़ी करते हैं वहीं पर उन्होंने एक छोटा सा छप्पर बनाया हुआ है। रात को गांव के ही 4 युवक उस छप्पर में जाकर के नशा करते हैं और जब इन को कई बार रोका गया तो मुझे धमकाया गया। उन्होंने बताया कि ‘14 अगस्त को जब मैं गांव जा रहा था तू मुझे रास्ते मे जान से मारने की धमकी दी गई और मेरे साथ हाथापाई गई l जब मैंने पटवारी को फोन किया तो पटवारी का कहना था कि तुम पटवारी चौकी आ करके अपनी तहरीर लिखा दो, जबकि पटवारी चौकी हमारे यहां से करीब 50 किलोमीटर पड़ता है, जहां जाना मेरे लिए संभव नहीं हैl’ आगे पढ़िए और वीडियो भी देखिए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मुख्यमंत्री, जमीन और ‘अपने’..पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रेश मैखुरी का ब्लॉग
वहीं इस संदर्भ में तहसीलदार पौड़ी से भी बात की गई जहां उन्होंने पटवारी से बात करने की बात कही l थक हार कर थाना सतपुली जाकर 4 युवकों के खिलाफ तहरीर दी..लेकिन राजस्व क्षेत्र होने के कारण पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है l जब इस संदर्भ में प्रधान ग्रामसभा बड़खोलू रणवीर सिंह बिष्ट से बात की गई तो उन्होंने कहा कि ‘मेरे द्वारा राजस्व उपनिरीक्षक बालम सिंह भंडारी से बात की गई और उनके द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से एक एप्लीकेशन मंगाई गई है जिसके बाद उनके द्वारा आगे कार्यवाही की जाएगीl’ अब देखने वाली बात यह होगी कि यदि इस बीच राज्य आंदोलनकारी के साथ कोई अनहोनी घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या शासन इस ओर कोई कार्रवाई करेगा या प्रशासन आंखें मूंदे बैठा रहेगा?

सब्सक्राइब करें: