उत्तराखंड देहरादूनNew containment zone in uttarakhand 11 august

उत्तराखंड में 12 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव..8 जिलों के 471 इलाके पूरी तरह सील

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12175 हो गया है। 8100 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे। कोरोना रोकथाम के लिए 8 जिलों के 471 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

Coronavirus in uttarakhand: New containment zone in uttarakhand 11 august
Image: New containment zone in uttarakhand 11 august (Source: Social Media)

देहरादून: अनलॉक-3 में प्रदेशवासियों को पाबंदियों में रियायत मिली है। बाजार, रेस्टोरेंट और मॉल खुल गए हैं। योगा सेंटर और जिम में रौनक लौट आई है, लेकिन 8 जिलों के 471 इलाके ऐसे हैं, जहां अब भी पूरी तरह लॉकडाउन है। यहां ना तो बाजार खुल रहे हैं और ना ही दफ्तर। जिन इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश के 8 जिलों के 471 इलाके कंटेनमेंट जोन में शामिल किए गए हैं। कहां कितने कंटेनमेंट जोन हैं, ये भी जान लें। हरिद्वार जिले में सबसे ज्यादा 366 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां रुड़की में 176 इलाके सील हैं। जिनमें आश्रम कॉलोनी, मोहल्ला शेखपुरी और गणेशपुर मोहल्ला जैसे इलाके शामिल हैं। भगवानपुर में 26 इलाके सील हैं। जिनमें बहादरपुर, हसनपुर, डांडा पट्टी और खेलपुर जैसे इलाके शामिल हैं। लक्सर में सेठपुर, सिमली, ग्राम भुरनी और जसपुर समेत 7 इलाके सील हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल में राज्य आंदोलनकारी को जान से मारने की धमकी..देखिए वीडियो
हरिद्वार शहर में 157 इलाके सील किए गए हैं। यहां ग्राम जमालपुर, शिखर कॉलोनी, श्रीराम इंक्लेव और गणेश विहार कॉलोनी जैसे इलाके सील हैं। हरिद्वार में ज्वालापुर, कनखल, ग्राम बड़ापुर, तिबड़ी, बादशाहपुर और शिवालिक नगर के कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन की लिस्ट में हैं। राजधानी देहरादून में 8 कंटेनमेंट जोन हैं। ऋषिकेश में ग्राम प्रतीत नगर सील है। विकासनगर में वार्ड नंबर 8, निगम रोड और सुपरमैक्स लैबोरेट्री वाला एरिया सील है। सदर इलाके में दीपलोक कॉलोनी और ब्राह्मणवाला सील हैं। ऊधमसिंहनगर जिले में 38 कंटेनमेंट जोन हैं। खटीमा में 22 इलाके सील हैं। रुद्रपुर में 8 इलाके सील हैं। किच्छा में 3 और जसपुर में 4 कंटेनमेंट जोन हैं। काशीपुर में वैशाली कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मुख्यमंत्री, जमीन और ‘अपने’..पढ़िए वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रेश मैखुरी का ब्लॉग
इसी तरह उत्तरकाशी के भटवाड़ी में बड़कोट के दो इलाके सील किए गए हैं। यहां मोरी में नैटवाड़ इलाका सील है। चंपावत जिले में दो कंटेनमेंट जोन हैं। बागेश्वर जिले के बैजनाथ क्षेत्र में अल्मिया बिल्डिंग को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। टिहरी के नरेंद्रनगर में मुनिकीरेती का मोहल्ला शीशमझाड़ी सील है। प्रतापनगर का ग्राम जागनी भी सील है। कीर्तिनगर के घिल्डियाल गांव को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। नैनीताल के हल्द्वानी में मल्ला गोरखपुर, सिंचाई कॉलोनी, शांति विहार और संगम विहार समेत 51 इलाके कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां कोरोना रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है। कंटेनमेंट जोन में प्रशासन के अगले आदेश तक पाबंदियां लागू रहेंगी।