उत्तराखंड देहरादूनCBSE Compartment Examination Guidelines

उत्तराखंड: CBSE कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, 2 मिनट में पढ़िए नए नियम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं के कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थियों एवं केंद्रों के लिए तमाम गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। आगे जानिए पूरी खबर-

CBSE Compartment Examination Guideline: CBSE Compartment Examination Guidelines
Image: CBSE Compartment Examination Guidelines (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आने वाले 22 सितंबर से सीबीएससी की कंपार्टमेंट परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कंपार्ट में परीक्षाओं के लिए तमाम गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं। बता दें कि सीबीएसई देहरादून ने सभी केंद्रों में तमाम दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। 22 सितंबर से दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं देहरादून 108 केंद्रों पर आयोजित होने वाली हैं। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह के मुताबिक कंपार्टमेंट परीक्षाओं के लिए देहरादून रीजन में कोरोना के कारण दुर्गम इलाकों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं ताकि किसी भी छात्र को जिले से बाहर जाकर परीक्षा ना देनी पड़े। चमोली से लेकर उत्तरकाशी और चंपावत में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। दिशा निर्देशों के अनुसार अगर किसी बच्चे को बुखार हुआ यह किसी छात्र का तापमान अधिक पाया गया तो उसके लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की जाएगी और वह बाकी छात्रों के साथ बैठकर परीक्षा नहीं दे पाएगा सीबीएसई देहरादून में क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने इस संबंध में सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दे दिए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा...आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - केदारनाथ धाम में हेली सेवा शुरू करने की तैयारी, जानिए कब से होगी शुरुआत
मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेसिंग के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
छात्रों को अपने साथ एक पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ले कर जाना अनिवार्य है।
एडमिट कार्ड के ऊपर दिए गए सभी दिशा-निर्देश का भी पालन करना होगा।
छात्रों को उत्तर पुस्तिका दस से सवा दस के बीच में बांट दी जाएगी और परीक्षा भी डेटशीट के हिसाब से होगी।
प्रश्नपत्र 10:15 बजे दे दिया जाएगा और 10:30 बजे प्रश्नपत्र पढ़ने का समय मिलेगा।
जिस विषय में प्रैक्टिकल है, उसके थ्योरी पेपर में केवक वही छात्र बैठ सकते हैं, जो प्रैक्टिकल में पास हैं।
थ्योरी और प्रैक्टिकल में फेल हुए छात्रों की परीक्षा अलग से होगी।
प्राइवेट छात्रों की परीक्षा भी इन्हीं परीक्षा केंद्रों पर होगी।
रेग्यूलर छात्रों के प्रैक्टिकल एग्जाम उनके अपने स्कूल में ही होंगे।