उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 19 september

उत्तराखंड में टूटे रिकॉर्ड्स..आज 2 हजार लोग पॉजिटिव, 14 लोगों की मौत..40 हजार के पार आंकड़ा

आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 2078 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40000 के पार चला गया है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 19 september
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 19 september (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के तमाम रिकॉर्ड टूट गए। जी हां आज उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के 2078 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 40000 के पार चला गया है। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 40085 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। इस वक्त उत्तराखंड में 12465 एक्टिव केस है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक आज अल्मोड़ा जिले से 45, बागेश्वर जिले से 13, चमोली जिले से 54, चंपावत जिले से 19, देहरादून जिले से 668, हरिद्वार जिले से 200, नैनीताल जिले से 231, पौड़ी गढ़वाल से 99, पिथौरागढ़ जिले से 39, रुद्रप्रयाग जिले से 13, टिहरी गढ़वाल से 146, उधम सिंह नगर जिले से 397 और उत्तरकाशी जिले से 67 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कुल मिलाकर 492 इलाके सील किए गए हैं। आज की बड़ी खबर यह भी है कि आज एक दिन में उत्तराखंड में 14 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: दुर्मी गांव के शिव सिंह को बधाई, उत्तराखंड पुलिस ने बनाया वॉलेंटियर ऑफ द मंथ
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 40085 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1078
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 524
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 735
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 621
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 10277
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 8087
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5033
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1421
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 870
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 561
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1976
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 7340
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1562