उत्तराखंड रुद्रप्रयागDhan Singh Rawat Coronavirus Positive

केदारनाथ पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव, धाम में मची खलबली

राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे थे। अब वो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Dhan Singh Rawat Coronavirus: Dhan Singh Rawat Coronavirus Positive
Image: Dhan Singh Rawat Coronavirus Positive (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड कैबिनेट के मंत्रियों-विधायकों के दिन ठीक नहीं चल रहे। अब तक कई कैबिनेट मिनिस्टर और बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं। कुछ दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब उत्तराखंड विधानसभा सत्र के शुरू होने से ठीक पहले एक और बुरी खबर आई है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रुद्रप्रयाग स्थित केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे थे। अब वो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जब से डॉ. धन सिंह रावत के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली है, उनके संपर्क में आए लोग दहशत में हैं। केदारनाथ धाम में डॉ. धन सिंह रावत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती, केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की थी। वो पुनर्निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों के संपर्क में भी आए थे। ऐसे में उनके कोरोना संक्रमित होने की खबर सुनने के बाद से धाम के तीर्थ पुरोहित दहशत में हैं। अब तक मिली खबरों के अनुसार विधानसभा सत्र शुरू होने से ठीक पहले राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपनी कोविड-19 जांच कराई थी। जिसमें वो कोरोना संक्रमित पाए गए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून मैं खतरनाक कोरोना, IMA के 100 से ज्यादा कैडेट और जवान पॉजिटिव
डॉ. धन सिंह रावत के साथ ही विधायक पुष्कर सिंह धामी और करन माहरा भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आपको बता दें कि कोविड जांच की रिपोर्ट आने से पहले राज्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत केदारनाथ धाम पहुचे थे, जहां उन्हें पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करना था। वहां उन्होंने तीर्थ पुरोहितों के साथ वक्त बिताया। फोटो भी खिंचवाई। केदारनाथ पहुंचकर वो मुख्य पुजारी और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती के संपर्क में भी आए। अब उनके संपर्क में आने वाले लोग डरे हुए हैं। रुद्रप्रयाग के सीएमओ ने केदारनाथ धाम में मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के संपर्क में आए लोगों से तुरंत आइसोलेट होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्हें मंत्री डॉ. धन सिंह के कोरोना संक्रमित होने की अधिकारिक रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने पर जरूरी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे।