उत्तराखंड देहरादूनContainment Zone 25 September in Dehradun

देहरादून में 8 नए इलाके हुए सील, अब तक टोटल 45 इलाके सील..यहां भूलकर भी न जाएं

देहरादून जिले में 8 नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया जबकि 1 कंटेन्मेंट जोन की पाबंदी समाप्त कर दी गई है।

Dehradun Coronavirus: Containment Zone 25 September in Dehradun
Image: Containment Zone 25 September in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून जिले में कोरोना बेहिसाब बढ़ रहा है। इस समय देहरादून के आंकड़े अन्य सभी जिलों के मुकाबले सबसे अधिक है। आए दिन यहां हजारों की संख्या में कोरोना केस मिल रहे हैं।देहरादून में कोरोना संक्रमण के जितने नए मामले सामने आ रहे हैं, उतनी ही तेजी से जिले में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। बीते गुरुवार को देहरादून जिले में 8 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए जबकि 1 कंटेन्मेंट जोन की पाबंदी समाप्त कर दी गई है। इसके बाद जिले में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 45 हो गई है। आइये आपको बताते हैं कि वे कौन से 8 नए जिले हैं जिनके ऊपर बीते गुरुवार को पाबंदी लगा दी गई है और जिला प्रशासन द्वारा उनको कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बीते गुरुवार को देहरादून के जिन 8 जिलों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है, उनमें से 67 हेमकुंज कॉलोनी, ऑर्डनेंस फैक्ट्री क्वार्टर, पार्क रोड( नियर वंडर लैंड एकेडमी), एकता विहार लेन, रेस कोर्स कॉलोनी, इंजिनियर्स एनक्लेव, मोहकमपुर कला, टीचर्स कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। बता दें कि इन क्षेत्रों में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे थे जिसके बाद इन क्षेत्रों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दिल्ली से उत्तराखंड आने वालों के लिए बड़ी खबर, शुरू होने वाली है बस सेवा
प्रशासन के आने वाले आदेश तक इन सभी क्षेत्रों में पाबंदी जारी रहेगी। यहां पर रहने वाले लोग बाहरी क्षेत्रों में प्रवेश नहीं कर पाएंगे और सभी दुकानें भी बंद रहेंगी। वहीं इन क्षेत्रों के निवासियों के जरूरत की सभी वस्तुओं की आपूर्ति जिला प्रशासन मोबाइल वैन के जरिए करेगी। वहीं जिस कंटेनमेंट जोन को समाप्त कर दिया गया है वह है दून के विकासनगर तहसील में श्रीराम एनक्लेव पश्चिमी वाला। कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने ना आने के बाद वहां का कंटेनमेंट जोन समाप्त कर दिया गया है और वहां की सभी पाबंदियों को भी हटा दिया गया है। अब वहां के निवासी बाहरी क्षेत्रों में आवाजाही कर सकते हैं। राजधानी देहरादून में जितनी तेजी से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं, उतनी ही तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं के ऊपर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के उपचार के लिए की जा रही तमाम व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने यह निर्देश दिए कि विकास नगर, ऋषिकेश और कालसी के अस्पतालों में एंटीजन किट मुहैया कराई जाए।