उत्तराखंड पिथौरागढ़Pithoragarh DM, SDM and CDO coronavirus infected

उत्तराखंड: DM, SDM, CDO कोरोना पॉजिटिव..जिला मुख्यालय 3 दिन तक बंद

तीन अधिकारियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे क्लेक्ट्रेट परिसर को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया।

Pithoragarh Coronavirus: Pithoragarh DM, SDM and CDO coronavirus infected
Image: Pithoragarh DM, SDM and CDO coronavirus infected (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ के लोग कृपया ध्यान दें। अगर किसी जरूरी काम के लिए कलेक्ट्रेट जाने वाले हैं, तो फिलहाल ये प्लान टाल दें। पिथौरागढ़ के क्लेक्ट्रेट परिसर को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। वजह बेहद डराने वाली है। यहां डीएम विजय कुमार जोगदंडे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। डीएम के साथ ही एसडीएम और सीडीओ में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। तीन अधिकारियों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे क्लेक्ट्रेट परिसर को रविवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। रविवार तक कलेक्ट्रेट बंद रहेगा, यहां कोई काम नहीं होंगे। इस दौरान पूरे परिसर को सैनेटाइज किया जाएगा। साथ ही कलेक्ट्रेट में काम करने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सैंपल लिए जाएंगे। सीमांत जिले पिथौरागढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। अब यहां डीएम, एसडीएम और सीडीओ कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डीएम समेत तीन अधिकारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है। प्रशासन ने कलेक्ट्रेट को रविवार तक के लिए बंद कर दिया है। अब कलेक्ट्रेट ऑफिस सोमवार को खुलेगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 6 महीने लंबा इंतजार खत्म, अब ऋषिकेश में लीजिए बंजी जंपिंग का मजा
इस दौरान अधिकारियों को जरूरी काम अपने कैंप ऑफिस में निपटाने के निर्देश दिए गए हैं। पिथौरागढ़ में डीएम विजय कुमार जोगदंडे के अलावा एसडीएम सदर तुषार सैनी और मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गहरवार में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। तीन बड़े अधिकारियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। बात करें कोरोना केसेज की तो पिथौरागढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 हजार पार पहुंच गया है। यहां अब तक 1074 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। कोरोना को मात देने वाले मरीजों का आंकड़ा 818 है। इस वक्त जिले में कोरोना संक्रमण के 251 एक्टिव केस हैं। पिथौरागढ़ जिले में अब तक 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, इसलिए हमारी आपसे अपील है कि सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नियमों का पालन करें। भीड़ में जाने से बचें।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद..आम लोगों के लिए खुला गांधी पार्क
उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 49000 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 1516
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 632
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 1042
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 840
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 13203
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 9361
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 5908
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1979
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस - 1074
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 692
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 2327
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 8435
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 1991