उत्तराखंड देहरादूनBuilder cheated in Uttarakhand

उत्तराखंड में प्रॉपर्टी खरीदने वाले सावधान हो जाएं, आपको ऐसे ठग रहे हैं शातिर बिल्डर

दोनों बिल्डर बिना रजिस्ट्रेशन के कारोबार कर रहे थे। जांच के दौरान पता चला कि ये बिल्डर अब तक करीब 100 करोड़ के फ्लैट्स और बिल्डिंग मटीरियल बेच चुके हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand property: Builder cheated in Uttarakhand
Image: Builder cheated in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: राज्य कर विभाग ने राजधानी देहरादून में छापेमारी के दौरान दो बिल्डरों की करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी। छापेमारी के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों बिल्डरों ने बिना रजिस्ट्रेशन के ही 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया, लेकिन जीएसटी नहीं भरा। राज्य कर विभाग ने दोनों बिल्डरों के अलग-अलग दफ्तरों में छापा मारा। छापेमारी के दौरान करोड़ों के माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की चोरी का पता चला। राज्य कर विभाग की तरफ से हुई जांच में अभी तक दोनों बिल्डरों के खिलाफ 15 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी जा चुकी है। मंगलवार को राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने दोनों बिल्डरों के कालिदास रोड, इंद्र रोड और बलबीर रोड स्थित ठिकानों पर छापे मारे। छापेमारी के दौरान दोनों बिल्डरों के दस्तावेजों में भी गड़बड़ी मिली। जांच के दौरान पता चला कि दोनों बिल्डर पिछले लम्बे समय से बिना रजिस्ट्रेशन के ही काम कर रहे हैं। एक बिल्डर का रजिस्ट्रेशन दो साल पहले कैंसिल हो गया था। ये बिल्डर लगातार कारोबार करता रहा, लेकिन उसने रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराया। वहीं दूसरे बिल्डर ने जीएसटी में रजिस्ट्रेशन कराने की जहमत ही नहीं उठाई। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से चार राज्यों के लिए शुरू हुई बस सेवा.. लोगों के लिए राहत की खबर
इस तरह दोनों बिल्डरों ने रजिस्ट्रेशन ना होने के बावजूद बड़े स्तर पर बिल्डिंग मटीरियल और फ्लैट्स का कारोबार किया। जांच के दौरान पता चला कि दोनों बिल्डर अब तक करीब 100 करोड़ के फ्लैट्स और बिल्डिंग मटीरियल बेच चुके हैं। नियमानुसार इसका जीएसटी भरा जाना चाहिए था, लेकिन दोनों बिल्डरों ने जीएसटी नहीं भरा। आपको बता दें कि फ्लैटों पर 12 प्रतिशत की दर से जीएसटी लागू है, जबकि बिल्डिंग मटीरियल पर 18 प्रतिशत जीएसटी देना होता है। राज्य कर विभाग ने जांच के दौरान 100 करोड़ के कारोबार पर टैक्स की चोरी पकड़ी है। जांच अब भी जारी है। छापे की कार्रवाई में राज्य कर विभाग के 35 अधिकारियों और कर्मचारियों को लगाया गया है। दोनों बिल्डरों के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है। विभाग की टीम फ्लैट्स और अन्य सामग्रियों के बिल और पेपर कब्जे मे लेकर जांच कर रही है। अब तक के छापे में करीब 15 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी जा चुकी है। अभी इसके और बढ़ने का अनुमान है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अगले एक दो दिन में कर चोरी पर तस्वीर साफ हो सकती है।