उत्तराखंड नैनीतालLeopard attacked young man in Nainital Ramnagar

उत्तराखंड: दुकान से घर लौट रहे युवक पर झपटा खूंखार गुलदार..गांव में दहशत

युवक दुकान से सामान लेकर घर लौट रहा था। तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। आगे पढ़िए पूरी खबर

Nainital News: Leopard attacked young man in Nainital Ramnagar
Image: Leopard attacked young man in Nainital Ramnagar (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में इंसान और जानवरों के बीच झड़प की घटनाएं बढ़ रही हैं। ऐसा कोई दिन नहीं बीत रहा, जब पहाड़ के किसी हिस्से से जंगली जानवर के हमले की खबर ना आई हो। ताजा मामला नैनीताल के रामनगर का है। जहां बीती शाम गुलदार ने एक 30 वर्षीय युवक पर हमला बोल दिया। जिसमें युवक घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना जस्सागाजा क्षेत्र की है। जहां विक्की नाम का युवक शाम 7 बजे दुकान से सामान लेकर घर जा रहा था। तभी घात लगाए गुलदार ने 30 वर्षीय विक्की पर हमला कर दिया। जिसमें विक्की घायल हो गया। विक्की की जगह कोई और होता तो गुलदार को सामने देख हिम्मत हार जाता, लेकिन युवक काफी देर तक गुलदार से जूझता रहा। बाद में युवक के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। युवक के हाथ पर गुलदार के पंजों से गंभीर निशान बन गये हैं। उसे इलाज के लिए रामनगर के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - दूर होगी उत्तराखंड की ये परेशानी, सांसद अनिल बलूनी की कोशिश रंग लाई
आपको बता दें कि पहाड़ के दूसरे जिलों की तरह रामनगर क्षेत्र में भी बाघ और गुलदार के हमले लगातार बढ़ रहे हैं। नैनीताल और पिथौरागढ़ में गुलदार अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है। सिर्फ रामनगर क्षेत्र की ही बात करें तो यहां पिछले एक महीने में गुलदार छह से ज्यादा लोगों पर हमला कर चुका है। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यहां गुरुवार को बाघ ने शिवलालपुर गांव के पूर्व प्रधान पर हमला कर दिया था। घटना के वक्त बाइक सवार मोहम्मद जफर क्यारी गांव से रामनगर लौट रहे थे। तभी रामनगर-हल्द्वानी हाईवे पर बाघ उन पर झपट पड़ा। वहां मौजूद राहगीरों ने शोर मचा कर बाघ को भगाया। बाघ-गुलदार के हमले की बढ़ती घटनाओं से लोग डरे हुए हैं। वो खेतों तक में नहीं जा रहे। वहीं वन अधिकारियों का कहना है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में वनकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।