उत्तराखंड देहरादूनNew recruits in Uttarakhand Police

उत्तराखंड पुलिस विभाग में बंपर नौकरियों का पिटारा..नए साल पर तैयार रहें युवा

उत्तराखंड में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। नए साल पर उत्तराखंड पुलिस विभाग में बंपर नौकरियां आलने वाली हैं।

Uttarakhand Police Recruitment: New recruits in Uttarakhand Police
Image: New recruits in Uttarakhand Police (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस में नौकरियां तलाश रहे युवाओँ के लिए अच्छी खबर है। नए साल पर आपको पुलिस विभाग में नई भर्तियों का तोहफा मिलने वाला है। जी हां खबर है कि पुलिस विभाग नए साल में युवाओं को अच्छा खासा मौका देने जा रहा है। एक खबर के मुताबिक पुलिस विभाग में नए साल में डेढ़ हजार सिपाहियों की भर्ती होनी है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय द्वारा 50 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती की तैयारियां भी हो रही हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों पुलिस विभाग द्वारा 35 हेड कांस्टेबलों को सब इंस्पेक्टर विशेष श्रेणी पद पर प्रमोट किया गया था। इसके बाद से 250 सिपाहियों की पदोन्नति की प्रोसेस भी शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि सिपाहियों का प्रमोशन हेड कान्स्टेबल के पद पर किया जाएगा। इसके बाद विभाग में बंपर भर्तियां शुरू होंगी। मीडिया को दी गई जानकारी में आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति का कहना है कि विभाग में 500 सिपाहियों की भर्ती की जानी है। इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अब अच्छी खबर ये सामने आ रही है कि उत्तराखंड पुलिस में भर्ती प्रक्रिया नए साल से शुरू होने की उम्मीद है। इस बारे में जल्द से जल्द काम करने के निर्देश दे दिए गए हैं। विभिन्न प्रक्रियाओं के तहत सब इंस्पेक्टरों के पद भी भरे जाने हैं और इसमें 50 सब इंस्पेक्टर सीधी भर्ती के तहत भर्ती होनी हैं। यह प्रक्रिया भी कांस्टेबल भर्ती के साथ-साथ ही शुरू होने की संभावना है। कुल मिलाकर कहें तो पुलिस विभाग में भर्ती प्रमोशन प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। मीडिया को आईजी कार्मिक ने बताया कि इस बारे में में शासन और उच्चाधिकारियों के निर्दे दे दिए गए हैं। ऐसे में जो युवा खुद को उत्तराखंड पुलिस से जोड़ने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए ये अच्छी खबर है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड से बड़ी खबर..रुद्रप्रयाग जिले की DM वंदना का तबादला, मिली दूसरी जिम्मेदारी