उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 11 november

उत्तराखंड में फिर से कोरोना विस्फोट...आज 783 लोग पॉजिटिव, 6 लोगों की मौत

11 नवंबर को उत्तराखंड में कुल मिलाकर 783 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि आज उत्तराखंड में 6 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 11 november
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 11 november (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में आज एक बार फिर से कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। आज यानी 11 नवंबर को उत्तराखंड में कुल मिलाकर 783 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा दुखद बात यह भी है कि आज उत्तराखंड में 6 लोगों की मौत हुई है। इसमें एचएनबी बेस हॉस्पिटल में पांच और एम्स ऋषिकेश में एक मरीज ने दम तोड़ा है। अब तक 1086 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। अब उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा आंकड़ा 68758 पहुंच चुका है। आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो आज अल्मोड़ा जिले से 18, बागेश्वर जिले से च9, मोली जिले से 73, चंपावत जिले से सात, देहरादून जिले से 227, हरिद्वार जिले से पचपन, नैनीताल जिले से 71, पौड़ी गढ़वाल से 108, पिथौरागढ़ से 53, रुद्रप्रयाग जिले से 61, टिहरी गढ़वाल से 55, उधम सिंह नगर जिले से 37 और उत्तरकाशी जिले से 9 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए कुल मिलाकर 9 इलाके सील किए गए हैं। जिनमें अकेले देहरादून से आठ इलाके हैं..इवहीं, आज 471 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिला कर अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60900 हो गई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - खुशखबरी: उत्तराखंड वन विभाग में 10 हज़ार भर्तियों की तैयारी..तैयार रहें युवा