उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालDeadly attack on girl student in Pauri Garhwal

गढ़वाल में छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश और जानलेवा हमला..आरोपी का अब तक पता नहीं

छात्रा संग दुष्कर्म का प्रयास, असफल रहने पर किया जानलेवा हमला, 20 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं हुआ आरोपी

Pauri Garhwal News: Deadly attack on girl student in Pauri Garhwal
Image: Deadly attack on girl student in Pauri Garhwal (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: एक वक्त था जब पहाड़ में हर घर की बेटी को अपनी बेटी के समान दर्जा दिया जाता था। उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पूरे गांव पर होती थी, लेकिन अब समय बदल गया है। बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। उत्तराखंड में बेटियों के साथ दरिंदगी की घटनाएं बढ़ रही हैं। मामला पौड़ी जिले का है। जहां चौबट्टाखाल में एक युवक ने कॉलेज की छात्रा संग दुष्कर्म करने की कोशिश की। छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके सिर पर पत्थर से वार किया और छात्रा को खून से लतपथ छोड़कर फरार हो गया। इस घटना को 20 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस आरोपी युवक को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई। आरोपी युवक की गिरफ्तारी ना होने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला राजस्व पुलिस के बाहर पुलिस को सौंपने के बाद भी अभी तक कोई सबूत हाथ नहीं लग पाए हैं। ये हाल तब है जबकि पीड़ित छात्रा ने आरोपी का नाम और उसकी उम्र तक मीडिया को बताई है। इसके बाद भी पुलिस अपराधी तक नहीं पहुंच पा रही। घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: एक्शन में IAS दीपक रावत, 5 Km पैदल चलकर जांचा काम..लगाई फटकार
कांग्रेस के प्रदेश सचिव कवींद्र इष्टवाल ने कहा कि आज पहाड़ की बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। तहसील के पास की घटना होने के बाद भी अभी तक अपराधी को नहीं पकड़ा गया है जो कि बहुत ही शर्मनाक है। ग्रामीण आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने कहा कि मामला राजस्व क्षेत्र का होने के चलते वहां पर सीसीटीवी भी नहीं है, जिससे कि आरोपी की पहचान नहीं हो पा रही है। हालांकि आरोपी की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया गया है। आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि 20 दिन पहले चौबट्टाखाल तहसील के एक गांव में रहने वाली दलित छात्रा कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने आई हुई थी। कॉलेज से घर लौटते वक्त गांव के पास बने बस स्टैंड पर एक युवक ने युवती संग छेड़छाड़ की। आरोपी युवक उसे खींचते हुए झाड़ियों में ले गया। युवती ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके सिर पर पत्थर से वार कर दिया। घायल युवती का कोटद्वार में इलाज चल रहा है।