हरिद्वार: अनलॉक में पाबंदियों में मिली ढील के बाद बड़े प्रोजेक्ट्स का काम शुरू हो गया है। साल 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है। मेला प्रशासन महाकुंभ को भव्य रूप देने की तैयारी में जुटा है। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत खुद निर्माण कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। यही नहीं जो अधिकारी निर्माण कार्यों को लेकर गंभीर नहीं हैं, उनकी क्लास भी ले रहे हैं। इसी कड़ी में मेलाधिकारी दीपक रावत तकरीबन 5 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा किनारे हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान निर्माण कार्य में अनियमितता मिलने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। आईएएस दीपक रावत की गिनती सूबे के तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। जनता के हित की बात हो या फिर भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाना। आईएएस दीपक रावत ने खुद को हर मोर्चे पर सफल साबित किया है। यही वजह है कि शासन की तरफ से उन्हें कुंभ मेले जैसे महत्वपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। उनके निर्देशन में इन दिनों गंगा किनारे के तमाम घाटों को संवारा जा रहा है। इसी कड़ी में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। आगे पढिए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आखिरकार मारा गया आदमखोर गुलदार..4 लोगों को बनाया था निवाला
इस दौरान उन्होंने लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। दरअसल महाकुंभ को शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है। ऐसे में नहर बंदी के बाद कई कार्य किए जाने थे, जिनकी समय सीमा खत्म हो रही है, लेकिन अभी तक कई काम अधर में लटके हैं। जिन्हें लेकर आईएएस दीपक रावत ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि गंगा बंदी का समय खत्म हो रहा है। दीपावली की रात से गंगा बंदी खत्म हो जाएगी। ऐसे में सभी कार्यों का तय समय पर पूरा होना जरूरी है। उन्होंने गंगा घाटों के तमाम कार्यों को समय से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।