उत्तराखंड देहरादूनRecruitment in Uttarakhand Health Department

उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग में नौकरी पाने का मौका..नर्सिंग और पैरामेडिकल पदों पर भर्तियां

फिलहाल डॉक्टरों के 763 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है। उसके बाद नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ के दो हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Health Department: Recruitment in Uttarakhand Health Department
Image: Recruitment in Uttarakhand Health Department (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान सरकारी भर्तियों पर भी ‘लॉक’ लग गया था। अब अनलॉक में मिली ढील के बाद कोरोना काल में थमी भर्ती प्रक्रियाएं एक बार फिर शुरू हो रही हैं। अलग-अलग विभागों में बंपर भर्तियां निकल रही हैं। जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में भी खाली पदों को भरा जाएगा। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की बंपर भर्ती होने वाली है। अगर आपने नर्सिंग का कोर्स किया है और सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो अपनी तैयारी शुरू कर दें। कुल कितने पदों पर भर्ती होगी और भर्ती की प्रक्रिया क्या होगी। ये सारी जानकारी राज्य समीक्षा आप तक पहुंचाएगा। फिलहाल उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड में 763 डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंटरव्यू लिए जाएंगे। एक महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड एक महीने के भीतर साक्षात्कार लेकर डॉक्टरों की चयन सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंप देगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखंड का वो पवित्र स्थल..जहां हनुमान जी ने तोड़ा था महाबली भीम का घमंड
इसके बाद चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरा जाएगा। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को दो हजार पदों पर भर्ती करने का प्रस्ताव मिला है। इस तरह प्रदेश के दो हजार युवाओं के पास सरकारी नौकरी हासिल करने का सुनहरा मौका है..स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती से हजारों युवाओं को नौकरी हासिल करने का अवसर मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्यकर्मियों की कमी भी दूर होगी। जिससे स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनेंगी। नर्सों के एक हजार खाली पद भरे जाने हैं। इसके अलावा पैरामेडिकल स्टाफ के 1 हजार खाली पदों को भी जल्द भरा जाएगा। पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित होगी। जिसके लिए बोर्ड ने टेंडर जारी कर दिए हैं। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि फिलहाल डॉक्टरों के 763 पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी खाली पदों के प्रस्ताव मिले हैं। खाली पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।