उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 20 november

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज फिर से कोरोना विस्फोट..512 पॉजिटिव, 5 मौत..70 हजार के पार टोटल

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 512 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में इन 24 घंटों में 5 लोगों की मौत भी हुई है।

Coronavirus in uttarakhand: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 20 november
Image: uttarakhand Coronavirus latest update 8 pm 20 november (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोनावायरस संक्रमण ने स्पीड पकड़ ली है। ऐसा 9 दिनों के बाद हुआ है जब उत्तराखंड में 1 दिन में 500 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए हैं। जी हां बीते 24 घंटे में उत्तराखंड में 512 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। दुख की बात यह भी है कि उत्तराखंड में इन 24 घंटों में 5 लोगों की मौत भी हुई है। इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 70000 के पार हो गया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में आज देहरादून जिले से 204, चमोली जिले से 45, नैनीताल जिले से 43, हरिद्वार जिले से 39, पौड़ी गढ़वाल से 35, पिथौरागढ़ से 27, टिहरी गढ़वाल से 23, उधम सिंह नगर जिले से 22, रुद्रप्रयाग से 20, अल्मोड़ा से 16, बागेश्वर से 14, उत्तरकाशी जिले से 12 और चंपावत जिले से 12 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। बीते 24 घंटे में सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में एक मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा दून मेडिकल कॉलेज में एक, एम्स ऋषिकेश में एक, बेस अस्पताल श्रीनगर में एक और मेडिसिटी हॉस्पिटल रूद्रपुर में एक कोरोनावायरस संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। दिख रहा है कि उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण लगातार बढ़ रहा है ऐसे में सुरक्षित रहिए सावधान रहिए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के अगले DGP का नाम फाइनल..अनिल रतूड़ी की जगह लेंगे अशोक कुमार