उत्तराखंड देहरादूनIPS Ashok Kumar will be the next DGP of Uttarakhand

उत्तराखंड के अगले DGP का नाम फाइनल..अनिल रतूड़ी की जगह लेंगे अशोक कुमार

अशोक कुमार उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी बनाए गए हैं। 30 नवंबर को वो पदभार संभालेंगे।

IPS Ashok Kumar: IPS Ashok Kumar will be the next DGP of Uttarakhand
Image: IPS Ashok Kumar will be the next DGP of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस विभाग से आज एक बड़ी खबर सामने आई है। आईपीएस अशोक कुमार उत्तराखंड के अगले पुलिस महानिदेशक यानी डीजीपी बनाए गए हैं। आपको बता दें कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी का कार्यकाल इसी महीने यानी 30 नवंबर को समाप्त हो रहा है। ऐसे में अशोक कुमार अनिल कुमार रतूड़ी की जगह लेंगे। राज्यपाल की मंजूरी के बाद शुक्रवार को उनकी पदोन्नि के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अनिल कुमार रतूड़ी के बाद वरिष्ठता में नाम अशोक कुमार का ही आता है। आपको बता दें कि अशोक कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है। इस वक्त वह डीसी लॉ एंड ऑर्डर का पद देख रहे हैं। अनिल कुमार रतूड़ी के बाद उत्तराखंड में सबसे वरिष्ठ आईपीएस होने के कारण जाहिर है कि उनका दावा पहले से सबसे ज्यादा मजबूत था। आईपीएस अशोक कुमार का जन्म 1964 में हुआ था उन्होंने गांव के स्कूल से प्राथमिक शिक्षा हासिल की उन्होंने से बीटेक और इसके बाद 1989 वो आईपीएस बने। इससे पहले वो इलाहाबाद अलीगढ़, शाहजहांपुर, मैनपुरी, नैनीताल, रामपुर, मथुरा, देहरादून के गढ़वाल परिक्षेत्र और कुमाऊं में सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा आइटीबीपी के डीजीपी भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के टिहरी बांध से 7 दिसंबर तक वाहनों की नो एंट्री...जानिए वजह