उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand coronavirus report 21 november

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में फिर खतरनाक हुआ कोरोना.. आज 585 लोग पॉजिटिव, 8 लोगों की मौत

आज उत्तराखंड में 585 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में आज 8 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus uttarakhand: Uttarakhand coronavirus report 21 november
Image: Uttarakhand coronavirus report 21 november (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर यह है कि उत्तराखंड में आज एक बार फिर से 500 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज उत्तराखंड में 585 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में आज 8 लोगों की मौत हुई है। अब तक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 70790 लोग कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। आज उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से 24, बागेश्वर जिले से 6, चमोली जिले से 57, चंपावत जिले से पांच, देहरादून जिले से 210, हरिद्वार जिले से 43, नैनीताल जिले से 71, पौड़ी गढ़वाल से 38, पिथौरागढ़ से 34, रुद्रप्रयाग से 28 टिहरी गढ़वाल से 31, उधम सिंह नगर जिले से 30 और उत्तरकाशी से 8 लोग कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। आज दून मेडिकल कॉलेज में 78 साल की एक महिला मरीज की मौत हुई। इसके अलावा जिला हॉस्पिटल पिथौरागढ़ में 2 मरीजों की मौत हुई है। वही मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हल्द्वानी में एक, हिमालयन अस्पताल देहरादून में एक, बेस अस्पताल श्रीनगर गढ़वाल में दो और सुशीला तिवारी अस्पताल में एक मरीज की मौत हुई है। आज कुल मिलाकर 458 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: नशे में कार दौड़ा रहा था लड़का, स्कूटी सवार दो बहनों को रौंदा..21 साल की सेजल की मौत