उत्तराखंड देहरादूनLiquor shops sealed in Dehradun

देहरादून से बड़ी खबर..एक झटके में सील हुई शराब की कई दुकानें

गुरुवार देर रात ठेकों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। कई महीने का करोड़ों का राजस्व बकाया होने पर सीलिंग की कारवाई की गई।

Dehradun Liquor Store Seal: Liquor shops sealed in Dehradun
Image: Liquor shops sealed in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आई है। देहरादून में विदेशी शराब के ठेके सील किए गए हैं। यह कार्यवाही आबकारी विभाग द्वारा की गई है। अब जरा यह भी जान लीजिए कि आखिर देहरादून में यह कार्रवाई क्यों की गई है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कुल मिलाकर 6 शराब के ठेके स्पीकर दिए गए हैं। यह ठेके राजपुर रोड, बिंदाल चौक, कारगी चौक, रायपुर, सर्वे चौक और जाखन में सील किए गए हैं। आरोप है कि इस फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत से ही इन ठेकों ने राजस्व समय पर चुकाया नहीं । कई महीने का करोड़ों का राजस्व बकाया होने पर आबकारी विभाग द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। खबर है कि राजस्व जमा न करने की वजह से कई और भी शराब के ठेकों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। अब तक जिन ठेकों पर कार्रवाई की गई है, उन सभी शराब ठेकों के संचालक फाइनेंसियल ईयर शुरू होने के समय से ही राजस्व नहीं चुका रहे थे। फिलहाल छह शराब के ठेके सील किए गए हैं और आगे देखना है कितना ठेकों पर कार्रवाई होती है।
यह भी पढ़ें - पहाड़ में गजब हो गया..प्रेमिका के पिता ने दी प्रेमी के मर्डर की सुपारी, फिर भी बच गया प्रेमी