उत्तराखंड देहरादून9 people attended Corona positive in Dehradun wedding

देहरादून: शादी की खुशियों में पसरा खौफ..दूल्हा-दुल्हन समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव, 2 मौत

अब तक दूल्हा-दुल्हन समेत शादी समारोह में शामिल हुए 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चिंता वाली बात ये है कि शादी में आए दो लोगों की मौत हो चुकी है। आगे पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus dehradun: 9 people attended Corona positive in Dehradun wedding
Image: 9 people attended Corona positive in Dehradun wedding (Source: Social Media)

देहरादून: शादी। ऐसा मौका जो ज्यादातर लोगों की जिंदगी में एक ही बार आता है। मार्च में जब कोरोना और लॉकडाउन की एंट्री हुई तो कई जोड़ों को दिल पर पत्थर रखकर शादी टालने का फैसला लेना पड़ा। कई जगह तो शादी के ऐन मौके पर दूल्हे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। दूल्हा-दुल्हन को शादी के बाद हनीमून पर जाने की बजाय आइसोलेशन में रहना पड़ा। अब ऐसी ही एक घटना देहरादून में सामने आई है। यहां शादी के बाद नव विवाहित दंपति हनीमून पर निकलने वाले थे। स्टेट से बाहर जाने से पहले दोनों ने कोरोना का टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। अब ना सिर्फ दूल्हा-दुल्हन बल्कि शादी में शामिल हुए करीब सौ मेहमान भी परेशान हैं। इनमें से 58 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने ट्रेस कर लिया है। अब तक दूल्हा-दुल्हन समेत 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना काल में जैसे-तैसे लोगों ने कई महीनों तक शादियां टाली, लेकिन अब जगह-जगह शादियां होने लगी हैं। मेहमान भी खूब पहुंच रहे हैं। पिछले दिनों 20 नवंबर को राजधानी देहरादून में भी एक शादी हुई। यहां माजरा स्थित एक होटल में सैन्य अधिकारी की बेटी की शादी का समारोह आयोजित हुआ था। विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा और दुल्हन हनीमून पर निकलने वाले थे। एहतियातन दोनों ने अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में भाई-भाई के रिश्ते का बेरहमी से कत्ल..छोटे भाई ने बड़े भाई का गला दंराती से काटा
दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया। शादी में आए लोगों को ट्रेस करने की कोशिशें शुरू हो गईं। सर्विलांस टीम शादी समारोह में आए मेहमानों को ढूंढने में जुट गई। टीम किसी तरह 58 मेहमानों को ट्रेस करने में सफल रही। अब तक शादी में शामिल हुए 9 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें दूल्हे की मां के साथ ही बहन, चाची और दो मामा भी शामिल हैं। चिंता की बात ये है कि शादी में हिस्सा लेने आए दो लोगों की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि शादी में शामिल होने के लिए कुछ मेहमान गुजरात से भी आए थे। ऐसे में संक्रमण कैसे फैला, इस बारे में कुछ भी पता लग पाना मुश्किल है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम समारोह में जुटे मेहमानों से संपर्क करने में जुटी है। ये सिर्फ एक खबर नही, बल्कि सबक भी है। अगर आप भी किसी शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं तो सावधान रहें। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क संबंधी नियमों का पालन करें।