उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Film Association President APS Negi dies

दुखद: उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष का कोरोना से निधन

उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष 62 वर्षीय एसपीएस नेगी का बीते गुरुवार को कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है।बीते कुछ दिनों से वे अस्पताल में भर्ती थे और कोरोना से जूझ रहे थे

Uttarakhand Film Association: Uttarakhand Film Association President APS Negi dies
Image: Uttarakhand Film Association President APS Negi dies (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यह साल वाकई बहुत दुखदाई है और इस वर्ष उत्तराखंड के कई महत्वपूर्ण और खास लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। यह वायरस राज्य के ऊपर कहर बनकर टूट पड़ा है और इस वायरस ने उत्तराखंड के कई दिग्गज लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। बुरी खबरों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उत्तराखंड फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपीएस नेगी का बीते गुरुवार को कैलाश अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां पर उनके अंदर कोरोना की पुष्टि हुई थी। बीते कुछ दिनों से वे अस्पताल में कोरोना से जूझ रहे थे और बीते गुरुवार को जिंदगी और मौत के बीच लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए और उन्होंने दम तोड़ दिया। आज हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार होगा। उनके निधन से उनके परिवार समेत उत्तराखंड के फिल्म और कला से जुड़े लोगों तक बीच मातम पसरा हुआ है। उन्होंने लंबे समय तक फौज में रहकर देश की सेवा की थी और वे तकरीबन 2 वर्ष पहले ओएनजीसी से सिक्योरिटी इंचार्ज के पद से भी रिटायर हुए थे। मूल रूप से रुद्रप्रयाग के डिडौली गांव के निवासी 62 वर्षीय एसपीएस नेगी फिल्म बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं और उनका उत्तराखंड फिल्म नीति बनाने में भी काफी अहम योगदान है। राज्य में फिल्म विकास हो और लोग उत्तराखंड की फिल्मों और कला को सराहें, इसके लिए उन्होंने काफी अधिक प्रयास किए हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून: जाते जाते बड़े लूटकांड का खुलासा कर गए DIG..अब संभालेंगे नई जिम्मेदारी
उनके निधन से उनके गांव में भी शोक पसर चुका है। वे अपनी पत्नी दो बेटों और बुजुर्ग मां के साथ गढ़ी कैंट के जोहड़ी गांव में रह रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उनकी तबीयत बिगड़ी और उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनके अंदर कोरोना की पुष्टि हुई थी। कि कई दिनों से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। सबको यह उम्मीद थी कि वे ठीक हो जाएंगे, मगर किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि कोरोना उनको भी अपनी चपेट में ले लेगा। उनके निधन से उत्तराखंड फिल्म जगत के सभी कलाकारों ने शोक जताया है। उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एंड रेडियो एसोसिएशन ( उफतारा ) के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी का कहना है कि राज्य की फिल्म उद्योग को एसपीएस नेगी ने एक नई पहचान दी है और एक नई दिशा देने में उनकी बेहद महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उफतारा के अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने बताया कि एसपीएस नेगी तकरीबन 30 सालों से फिल्म उद्योग से जुड़े हुए थे और उन्होंने कई नए कलाकारों को प्रोत्साहन दिया और उनकी कला को भी सराहा। उनका निधन फिल्म उद्योग के लिए एक बहुत बड़ी हानि जिसकी पूर्ति कभी नहीं की जा सकती है। वे अपने पीछे फिल्म उद्योग में एक रिक्त स्थान छोड़कर गए हैं जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। उनका अंतिम संस्कार आज हरिद्वार में किया जाएगा