उत्तराखंड उधमसिंह नगरArmy recruitment rally in Uttarakhand from 15 February

खुशखबरी: उत्तराखंड में फिर होगी आर्मी भर्ती रैली, 30 जनवरी तक करें आवेदन..पढ़िए पूरी डिटेल

15 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के बीच उत्तराखंड में दो सेना भर्ती रैली आयोजित होने जा रही हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी तक करें आवेदन। आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Army Recruitment Rally February: Army recruitment rally in Uttarakhand from 15 February
Image: Army recruitment rally in Uttarakhand from 15 February (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: उत्तराखंड और भारतीय सेना का संबंध बेहद अटूट है। उत्तराखंड में कई युवा आर्मी में जाने का सपना देखते हैं। उत्तराखंड के युवाओं के लिए इंडियन आर्मी एक बार फिर से आर्मी में शामिल होने का सुनहरा अवसर लेकर आई है। जी हां, गढ़वाल के बाद अब कुमाऊं में रहने वाले युवाओं के लिए भी सेना में भर्ती होने का एक बेहद शानदार मौका सामने आया है। उत्तराखंड के कई जिलों के 8वीं, 10वीं, 12वीं युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का शानदार मौका है। उत्तराखंड में एक बार फिर से आर्मी के लिए बंपर भर्तियां निकल रही हैं और 15 फरवरी 2021 से 10 मार्च 2021 के बीच दो सेना भर्ती रैली आयोजित होने जा रही हैं। पहली रैली 15 फरवरी से 23 फरवरी 2021 के बीच होने जा रही है जिसमें पिथौरागढ़, चंपावत के युवा हिस्सा ले सकते हैं। वहीं दूसरी रैली 24 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए आयोजित होगी। दोनों ही रैलियां कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर रानीखेत में होंगी। इच्छुक उम्मीदवार joinindianarmy.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: बदरीनाथ हाईवे पर कार को स्टार्ट करते ही लगी आग..मचा हड़कंप
पहली रैली (पिथौरागढ़, चंपावत जिलों के युवाओं के लिए)
पहली रैली के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 जनवरी तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। एडमिट कार्ड 31 जनवरी 2021 से 1 फरवरी 2021 के बीच ईमेल से भेजा जाएगा।
चलिए अब आप को पहली रैली के पद और उसकी योग्यता के बारे में संक्षिप्त विवरण देते हैं।
1)सिपाही - जनरल ड्यूटी
आयु सीमा - साढ़े 17 साल से 21 साल
कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
2) सिपाही टेक्निकल
आयु सीमा - साढ़े 17 साल से 23 साल
कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
3 ) सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
आयु सीमा - साढ़े 17 साल से 23 साल
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
4) सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
आयु सीमा - साढ़े 17 साल से 23 साल
10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
चयन
शारीरिक दक्षता- परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: किसमस की मिठाई बांटने निकले स्कूटर सवार को ट्रक ने मारी टक्कर..मौके पर मौत
दूसरी रैली (अल्मोड़ा, बागेश्वर, उधम सिंह नगर और नैनीताल के युवाओं के लिए)। इच्छुक अभ्यर्थी 30 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को 8 फरवरी से 14 फरवरी के बीच एडमिट कार्ड ईमेल से भेजा जाएगा।
1) सिपाही - जनरल ड्यूटी
आयु सीमा - साढ़े 17 साल से 21 साल
कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
2) सिपाही टेक्निकल
आयु सीमा - साढ़े 17 साल से 23
कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
3)सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट (एएमसी)
आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल
कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।
4) सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स
आयु सीमा- साढ़े 17 साल से 23 साल
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
5) सिपाही ट्रेड्समैन (10वीं पास)
आयु सीमा साढ़े 17 साल से 23 साल
10वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
6) सिपाही ट्रेड्समैन (8वीं पास)
आयु सीमा - साढ़े 17 साल से 23 साल
8वीं पास। एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी
चयन
शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और लिखित परीक्षा।
यह ध्यान रहे कि लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग रहेगी। भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आप joinindianarmy.nic.in पर जाकर भर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है।