उत्तराखंड बागेश्वरMax falls into deep gorge in Bageshwar

पहाड़ में गहरी खाई में गिरी मैक्स..महिला की मौत, 1 युवक लापता..3 लोगों की हालत गंभीर

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया, जिसके बाद कोहराम मच गया

Bageshwar News: Max falls into deep gorge in Bageshwar
Image: Max falls into deep gorge in Bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड में आए दिन किसी बड़े हादसे की खबर सामने आ जाती है। खासतौर पर सर्दियों में जब पाला सड़क पर पड़ता है, उस दौरान हादसों की संख्या में इजाफा हो जाता है। इस बीच एक दुखद खबर बागेश्वर जिले से सामने आई है। बागेश्वर जिले के घोड़ागाड़ –अठपैसिया के बीच देर रात एक मैक्स वाहन खाई में पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई। हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बड़ी बात ये है कि हादसे के बाद से वाहन चालक खाई में लापता है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मैक्स को लेकर चालक अजय कुमार सिमकूना कांडा से पिथौरागढ़ के भिनगड़ी के लिए रवाना हुआ था। यहां से प्रेम प्रकाश,रोशन कुमार, सुरेंद्र कुमार और गोपुली देवी को लेकर वो देर शाम वापस लौट रहा था। इस बीच अठपैसिया–घोड़ागाड़ के बीच वाहन अनियंत्रित होकर रोड से बाहर निकल गई। हादसे में गोपुली देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ड्राइवर अजय कुमार खाई में लापता है, जिनकी ढूंढ खोज पुलिस द्वारा की जा रही है। उधर प्रेम प्रकाश, रोशन कुमार, सुरेंद्र कुमार घायल हो गए। जिनको सीएचसी कांडा में उपचार के लिए लाया गया रोशन कुमार व सुरेंद्र कुमार की हालत गंभीर है, उन्हें जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया गया। सुरेंद्र कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है, उसके सिर में गहरा घाव है। प्रेम प्रकाश की स्थिति अभी सामान्य लग रही है।
यह भी पढ़ें - दिल्ली में जज बनकर अपने गांव लौटी गढ़वाल की बेटी कात्यायनी.. हुआ भव्य स्वागत