उत्तराखंड बागेश्वरEarthquake tremors in Bageshwar

अभी अभी: उत्तराखंड में भूकंप के झटके..10 से 15 सेकंड तक हिली धरती

सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई।

Bageshwar earthquake: Earthquake tremors in Bageshwar
Image: Earthquake tremors in Bageshwar (Source: Social Media)

बागेश्वर: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। आज यानी शुक्रवार की सुबह उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजकर 5 मिनट पर झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके10 से 15 सेकंड तक झटके महसूस किए गए। डर से लोग घरों से बाहर निकल आये। बागेश्वर ही भूकंप का केंद्र बताया जा रहा है। फिलहाल नुकसान की सूचना नहीं है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने मीडिया को बताया कि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। फिलहाल कोई सूचना नहीं है। इतना जरूर है कि भूकंप की सूचना फैलने के बाद हड़कंप मचा रहा। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज उत्तराखंड बेहद संवेदनशील जोन है। उत्तराखंड भूकंप के जोन 5 में आता है। हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खासे ऐहतियात की जरूरत है।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल के हडवाड़ी गांव में भूस्खलन से कोहराम..3 मकान और एक कोठार ध्वस्त