उत्तराखंड देहरादूनAIMIM will contest Uttarakhand assembly elections

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का रण..अब असदुद्दीन ओवैसी भी कूदे अखाड़े में

ये मान लीजिए कि इस बार उत्तराखंड विधानसभा चुनाव दिलचस्प ही नहीं रोमांचक होने जा रहा है..पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Legislative Assembly Elections: AIMIM will contest Uttarakhand assembly elections
Image: AIMIM will contest Uttarakhand assembly elections (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर अलग अलग पार्टियां पूरी तैयारी में हैं..बीजेपी, कांग्रेस यूकेडी, आम आदमी पार्टी के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल यानी aimim ने भी उत्तराखंड में कई सीटों से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इसके लिए बकायदा डोईवाला में पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता ली। इ, कार्यक्रम के दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काजमी ने कहा की भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। उनका कहना है कि जहां पर भी पार्टी मजबूत होगी वहां से अपने प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी असदुद्दीन ओवैसी के संसदीय क्षेत्र हैदराबाद मॉडल को दिखाएगी। उन्होंने कहा कि AIMIM जनता के बीच में जाकर उनके ज्वलंत मुद्दों को उठाएगी और वोट मांगने का काम करेगी। पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हाजी सय्यद मोहम्मद अफजल ने कहा कि सैकड़ों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी जनता के बीच में रहेगी और क्षेत्र की समस्याओं को उठा कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगी।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल हीरोज़ फुटबॉल क्लब के संस्थापक केसर सिंह नेगी का निधन..3 बार जीती थी चैंपियनशिप