उत्तराखंड रुद्रप्रयागTrivendra singh rawat in rudraprayag

खुशखबरी: रुद्रप्रयाग जिले को 85.94 करोड़ की योजनाओं की सौगात.. पढ़िए पूरी डिटेल

85 करोड़ 94 लाख की योजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण

Rudraprayag news: Trivendra singh rawat in rudraprayag
Image: Trivendra singh rawat in rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुद्रप्रयाग में द्वारा विभिन्न विभागों की कुल लागत 85 करोड़ 94 लाख की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा सत्ताइस करोड़ चार लाख लागत की 20 योजनाओं का लोकार्पण किया गया जिसमें लोनिवि की 01, पेयजल निगम की 05, ग्रामीण निर्माण निगम की 03, उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम की 06, विकास खंड ऊखीमठ की 01 व उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की 04 योजनाएं शामिल है। साथ ही 52 करोड़ 30 लाख लागत की योजनाओं का शिलान्यास किया गया जिसमें लोनिवि की 02, ग्रामीण निर्माण विभाग की 03, जलागम की 01, उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम की 01, आजीविका की 01 व उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की 03 योजनाएं शामिल है।
यह भी पढ़ें - देहरादून में अब ट्रैफिक तोड़ने वालों की खैर नहीं..आपके मोबाइल पर आएगा चालान