उत्तराखंड टिहरी गढ़वालUttarakhand Char Dham Yatra Kapat Opening

उत्तराखंड: चार धाम के कपाट खुलने की तिथि इस दिन होगी तय..आप भी पढ़िए

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी को नरेन्द्र नगर राजदरबार में तय होगी..आगे पढ़िए पूरी खबर

Uttarakhand Char Dham Yatra: Uttarakhand Char Dham Yatra Kapat Opening
Image: Uttarakhand Char Dham Yatra Kapat Opening (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: 4 फरवरी..बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि बसंत पंचमी 16 फरवरी मंगलवार को पंचाग गणना के पश्चात विधि-विधान से नरेन्द्रनगर स्थित राजदरबार में तय होगी। सुबह 9.30 बजे से राजदरबार में कपाट खुलने की तिथि घोषित किये जाने हेतु समारोह शुरू होगा। इसी दिन गाडू घड़ा तेलकलश यात्रा का भी दिन निश्चित हो जायेगा। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में 11 मार्च बृहस्पतिवार शिवरात्रि के अवसर पर तय होगी जबकि गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है। बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि निर्धारण हेतु नरेंद्रनगर राजदरबार में प्रात 9.30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। श्री गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम के कपाट परंपरागत रूप से अक्षय तृतीया के दिन खुलते है। तीर्थ पुरोहितों द्वारा नव संवत्सर के दिन शीतकालीन प्रवास मुखवा में श्री गंगोत्री धाम तथा शीतकालीन प्रवास खरसाली में यमुना जयंती पर श्री यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने का समय तय किया जाता है। इस दौरान कोरोना बचाव मानको का पालन किया जायेगा शोसियल डिस्टेंसिंग, सेनिटाईजर का प्रयोग एवं मास्क पहनना जरूरी होगा। इस अवसर पर महाराजा टिहरी सहित बदरीनाथ धाम के रावल, उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के अधिकारी -कर्मचारी एवं डिमरी पंचायत पदाधिकारी एवं आचार्य व श्रद्धालुजन मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: कोरोना का रिकॉर्ड टीकाकरण..1 दिन में 10723 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी वैक्सीन