उत्तराखंड चमोलीUttarakhand lose Approximately 1500 caror in chamoli apda

बड़ी खबर: चमोली आपदा से उत्तराखंड को करीब 1500 करोड़ का नुकसान

उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा से पूरे उत्तराखंड को करीब 15 सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। Chamoli Disaster: Uttarakhand lose Approximately 1500 caror in chamoli apda

Chamoli Disaster: Uttarakhand lose Approximately 1500 caror in chamoli apda
Image: Uttarakhand lose Approximately 1500 caror in chamoli apda (Source: Social Media)

चमोली: उत्तराखंड ने एक बार फिर से भीषण आपदा का सामना किया है। चमोली में आया सैलाब सब कुछ बहा कर ले गया और न जाने कितनी जिंदगियों को अपने साथ दफन कर गया। एक तरफ मलबे से निकलती लाश हैं और दूसरी तरफ राहत और बचाव कार्य। जिंदगी से ऐसी जद्दोजहद उत्तराखंड में जाने कितनी बार झेल चुका है। हर बार आई आपदाओं की वजह से उत्तराखंड को भारी नुकसान भी हुआ है। इस बार भी उत्तराखंड को 15 सौ करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. केंद्रीय मंत्री आरके सिंह हालात का जायजा लेने उत्तराखंड आए और मीडिया को बताया कि इस बार चमोली आपदा में उत्तराखंड को करीब 15 सौ करोड रुपए का अनुमानित नुकसान पहुंचा है। हम आपको वो बयान भी दिखा रहे हैं जो केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के सामने दिया है। तमाम दुश्वारियां को झेलती चमोली घाटी के लिए देशभर के लोग दुआएं कर रहे हैं। हालांकि अभी 1500 करोड़ रुपए एक अनुमानित नुकसान बताया जा रहा है लेकिन आगे आधिकारिक आंकड़ों में इस नुकसान की पुष्टि हो सकेगी। 7 फरवरी का दिन उत्तराखंड के इतिहास में एक काले अध्याय की तरह जुड़ गया है। फिलहाल उम्मीद यही है कि जो बिछड़े हैं वह जल्द ही अपनों से मिल पाएं। बचाव और राहत कार्य में लगे सेना के जवानों से देश इस वक्त यही उम्मीद कर रहा है।
यह भी पढ़ें - चमोली आपदा:लखीमपुर के दो भाइयों समेत 26 लोग लापता...घरों में मची चीख पुकार

सब्सक्राइब करें: