उत्तराखंड चमोलीCm trivendra singh rawat chamoli visit

चमोली आपदा का जायजा लेने फिर निकले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र, रात को भी वहीं रुकेंगे

चमोली में आई आपदा का जायजा लेने के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक बार फिर से वहां जा रहे हैं। Chamoli Disaster: Cm trivendra singh rawat chamoli visit

Chamoli Disaster: Cm trivendra singh rawat chamoli visit
Image: Cm trivendra singh rawat chamoli visit (Source: Social Media)

चमोली: चमोली में आई आपदा ने गढ़वाल की तस्वीर बदल दी है। इस आपदा में कई लोगों की जान चली गई है और कई लोग अब तक लापता है। एक आंकड़े के मुताबिक अब तक 19 लाश बरामद की गई हैं और 202 लोग लापता हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली दौरे पर गए थे और प्रधानमंत्री गृहमंत्री को वहां की तबाही के बारे में जानकारी दी थी। अब एक बार फिर से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली दौरे पर जा रहे हैं और रात वहीं रुकेंगे। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी है। अभी चमोली जिले में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं। सेना के जवान लगातार लोगों को बचाने में जुटे हुए है। ऐसे में सरकार ने भी तुरंत एक्शन दिखाते हुए बड़ा काम किया है। एक बार फिर से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत चमोली जिले के लिए निकल पड़े हैं और रात वहीं रुकेंगे।


यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: चमोली आपदा से उत्तराखंड को करीब 1500 करोड़ का नुकसान

सब्सक्राइब करें: