उत्तराखंड रुद्रप्रयाग902 meter long tunnel will be built in Rudraprayag

उत्तराखंड: 12 साल इंतजार के बाद अब बनेगी ये हाईटेक टनल..आपस में जुड़ेंगे बदरी-केदार हाईवे

रुद्रप्रयाग जिले में गौरीकुंड एवं बदरीनाथ हाईवे को आपस में जोड़ेने वाली 902 मीटर लंबी सुरंग का निर्माण कार्य अप्रैल में शुरू होने वाला है। अलकनंदा नदी पर एक 200 मीटर लंबे पुल का भी निर्माण जल्द ही होगा।

Rudraprayag News: 902 meter long tunnel will be built in Rudraprayag
Image: 902 meter long tunnel will be built in Rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: इसके अलावा अलकनंदा नदी पर बने 200 मीटर लंबे पुल से ग्रामीणों को भी आवाजाही में काफी अधिक सहूलियत रहेगी। चार धाम यात्रा काल में केदारनाथ एवं बद्रीनाथ धाम की ओर रुख करने वाले श्रद्धालुओं को भी इस सुरंग के बनने से काफी अधिक फायदा होगा। श्रद्धालुओं को धाम आने के लिए बाजार का लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता एनएच रुद्रप्रयाग जितेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यह सुरंग एवं पुल का निर्माण एक ही प्रोजेक्ट के अंदर शामिल है। सुरंग की लंबाई 902 मीटर एवं पुल की लंबाई 200 मीटर होगी। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और अप्रैल में टेंडर की प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद सुरंग एवं पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुरंग एवं पुल दोनों हाईवे को साथ में जोड़ने का काम करेंगे जिससे आने वाले दिनों में यातायात सुलभ होगा एवं यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: उप निदेशक सूचना को मिला बड़ा दायित्व..कुम्भ में तीसरी बार निभाएंगे ये ज़िम्मेदारी