उत्तराखंड देहरादूनSmuggler Sharafat arrested with smack of 75 lakhs in Dehradun

देहरादून पुलिस की बड़ी कामयाबी..75 लाख की स्मैक के साथ तस्कर शराफत गिरफ्तार

देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से कथित तौर पर 75 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है।

Dehradun Police: Smuggler Sharafat arrested with smack of 75 lakhs in Dehradun
Image: Smuggler Sharafat arrested with smack of 75 lakhs in Dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड पर नशे के सौदागरों की बुरी नजर है। खासतौर पर देहरादून के युवा तस्करों के निशाने पर हैं। देहरादून जिले के सहसपुर क्षेत्र में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से कथित तौर पर 75 लाख रुपये कीमत की स्मैक बरामद की है। जी हां देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेंद्र सिंह रावत ने इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद शराफत के पास से यह स्मैक बृहस्पतिवार की रात बरामद की गई। उन्होंने बताया कि शराफत को गिरफ्तार कर लिया गया है। रावत के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदी थी और वह इसे उत्तराखंड में बेचने के लिए लाया था। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से 356 ग्राम स्मैक बरामद हुई है और उसकी कीमत 75 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: आज से टोल प्लाजा पर फास्टैग जरूरी, वरना लगेगी दोगुनी फीस..फ्री पास की भी सुविधा