उत्तराखंड देहरादूनRamesh Pokhriyal Nishank may become the new CM of Uttarakhand

उत्तराखंड के नए CM बन सकते हैं निशंक, पढ़िए बीजेपी ऑफिस से लेटेस्ट अपडेट

माना जा रहा है कि सीएम पद की रेस में अब निशंक सबसे आगे पहुंच गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

Uttarakhand New CM Ramesh Pokhriyal Nishank: Ramesh Pokhriyal Nishank may become the new CM of Uttarakhand
Image: Ramesh Pokhriyal Nishank may become the new CM of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में राजनीति हर पल नई करवट ले रही है। सूत्रों के मुताबिक इस वक्त की लेटेस्ट अपडेट ये है कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक CM की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। उधर खबर ये भी है कि डॉक्टर धन सिंह रावत की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। तो क्या माना जाए? निशंक या फिर धन सिंह रावत में कौन वो चेहरा होगा, जो उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री बनेगा। रात 11.30 बजे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को देहरादून जाने का निर्देश मिला था, रात 11.45 बजे सुबह की पहली फ्लाइट में टिकट बुक करवाई गई थी। रात 11.30 बजे शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को देहरादून जाने का निर्देश मिला था। इसके बाद रात 11.45 बजे सुबह की पहली फ्लाइट में उनकी टिकट बुक करवाई गई थी। खबर है कि रमेश पोखरियाल निशंक को BJP विधानमंडल दल की बैठक में जाने का निर्देश दिए गए हैं। तो सूत्रों की माने तो केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक प्रदेश के अगले सीएम बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें - देहरादून से बड़ी खबर..विधायक दल की बैठक शुरू, कुछ देर में CM के नाम का ऐलान