उत्तराखंड देहरादूनForest guards will be appointed in Uttarakhand

उत्तराखंड में तत्काल होगी 10 हजार वन प्रहरियों की नियुक्ति, महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान

खुशी की बात ये है इन 10 हजार वन प्रहरियों में से 5 हजार महिला वन प्रहरियों की सहभागिता सुनिश्चित होगी।

Uttarakhand Employment News: Forest guards will be appointed in Uttarakhand
Image: Forest guards will be appointed in Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत ने एक बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने कहा कि वन प्रबंधन में स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तराखंड में 10 हजार वन प्रहरियों को तत्काल प्रभाव से तैनात किया जाएगा। खुशी की बात ये है इन 10 हजार वन प्रहरियों में से 5 हजार महिला वन प्रहरियों की सहभागिता सुनिश्चित होगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सचिवालय में वनाग्नि प्रबंधन की बैठक लेते हुए कैम्पा में स्वीकृत धनराशि को तत्काल फील्ड लेवल तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वनाग्नि शमन के दौरान मृतक कार्मिकों और स्थानीय नागरिकों के परिवारों को अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराई जाएं। वन कर्मियों को वनाग्नि शमन के लिए जरूरी सभी उपकरणों की व्यवस्था सुनिश्चित हो फायरलाईन की माॅनिटरिंग के लिए ड्रोन सर्वे कराया जाए। आपदा प्रबंधन विभाग को वनाग्नि शमन के लिए हेलीकाप्टर की भी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वन पंचायतों और स्थानीय लोगों की सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वन, पुलिस,राजस्व व अन्य संबंधित विभागों में पूरा समन्वय हो। जिलाधिकारी नियमित रूप से वनाग्नि प्रबंधन की समीक्षा करें और ये सुनिश्चित करें कि आवश्यक मानव संसाधन, उपकरण आदि उपलब्ध हों। यदि कोई समस्या हो तो शासन को अवगत कराएं। वनाग्नि प्रबंधन संबंधी कार्यों में 5 हजार महिलाओं की सक्रिय भागीदारी की योजना बनाई जाए। फोरेस्ट फायर कन्जरवेंसी सिस्टम को विकसित कर आमजन में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: धर्म छुपाकर युवती से 4 साल तक दुष्कर्म करता रहा रिजवान..जान से मारने की दी धमकी