उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand police recovered Rs 34 crore

कोरोना काल में भरी उत्तराखंड पुलिस की तिजोरी..नियम तोड़ने वालों से लिया 34.43 करोड़ जुर्माना

कोरोना काल में लॉकडाउन और दूसरे नियम तोड़ने पर सबसे ज्यादा चालान देहरादून जिले में काटे गए, जबकि जुर्माना वसूलने में नैनीताल जिला टॉप पर रहा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Uttarakhand Police: Uttarakhand police recovered Rs 34 crore
Image: Uttarakhand police recovered Rs 34 crore (Source: Social Media)

देहरादून: कोरोना काल में लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं। काम-धंधे ठप पड़ गए, लेकिन इसी कोरोना काल ने उत्तराखंड पुलिस को मालामाल बना दिया। कोरोना काल में जिन लोगों ने लॉकडाउन और दूसरे नियमों का उल्लंघन किया, उनसे उत्तराखंड पुलिस ने 34.43 करोड़ का जुर्माना वसूला। साल 2020 से एक मार्च 2021 तक कोरोना काल में पुलिस ने 9 लाख, 82 हजार 320 लोगों का चालान काटा। मास्क न पहनने और शारीरिक दूरी का पालन न करने समेत लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से 34 करोड़ 43 लाख 55 हजार रुपये समन शुल्क और जुर्माने के तौर पर वसूले। इसका खुलासा एक आरटीआई रिपोर्ट में हुआ है..ऊधमसिंहनगर के काशीपुर में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्ता और एडवोकेट नदीमुद्दीन ने उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से कोरोना काल में वसूले गए जुर्माने को लेकर जानकारी मांगी थी। साथ ही नियम तोड़ने वालों को कितने मास्क बांटे गए, ये भी पूछा था। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना काल में नियम तोड़ने वालों को 10 लाख 81 हजार 61 मास्क बांटे गए। बात करें चालान की तो सबसे ज्यादा चालान राजधानी दून में काटे गए। यहां 234724 लोगों का चालान हुआ। इसी तरह हरिद्वार में 213607, नैनीताल में 153014, ऊधमसिंहनगर जिले में 101944, उत्तरकाशी में 17198, टिहरी में 72368, चमोली में 15858, रुद्रप्रयाग में 14374 और पौड़ी गढ़वाल में 58332 चालान काटे गए। अल्मोड़ा में 34044, बागेश्वर में 21841, चंपावत में 22041, पिथौरागढ़ में 21919 लोगों से जुर्माना वसूला गया। रेलवे पुलिस ने 1056 चालान काटे। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: तीरथ सरकार में एक और एक्शन..पूर्व CM के दो करीबियों की छुट्टी
मास्क न पहनने पर देहरादून में 219350, ऊधमसिंहनगर में 154948, हरिद्वार में 137341, नैनीताल में 128499, उत्तरकाशी में 24551, टिहरी में 122660, चमोली में 13752, रुद्रप्रयाग में 24408, पौड़ी में 89542, अल्मोड़ा में 71584, बागेश्वर में 14199, चंपावत में 56019 और पिथौरागढ़ में 22296 चालान काटे गए। बात करें जुर्माने की तो सबसे ज्यादा जुर्माना नैनीताल में वसूला गया। यहां 730.06 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले गए। देहरादून में 584.73 लाख, हरिद्वार में 545.16 लाख, ऊधमसिंहनगर में 418.74 लाख, रुद्रप्रयाग जिले में 58.87 लाख, पौड़ी गढ़वाल में 206.64 लाख, अल्मोड़ा में 167.17 लाख, बागेश्वर में 83.94 लाख, चंपावत में 98.16 लाख और पिथौरागढ़ में 163.74 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलवे पुलिस ने भी कोरोना काल में 19.44 लाख रुपये जुर्माने के तौर पर वसूले।